नींद की झपकी से ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

0
210

झज्जर. झज्जर में कासनी के पास रईया-डाबला रोड पर बुधवार सुबह 7 बजे भीषण हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में परिवार के 4 लोगों सहित 5 की मौत हो गई। कासनी निवासी वीरेंद्र (40) पत्नी सुशीला (35), बेटी चुटकी (16) बेटा प्रियांशु (12) और गांव के ही सुनील के साथ नांगलोई में भाई सतीश की बेटी की शादी से कासनी लौट रहा था। रईया-डाबला रोड पर वीरेंद्र को अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे सेंट्रो कार झज्जर की ओर से आ रहे रेत से भरे ट्रक से जा घुसी।

हादसे में सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो शवों को निकालने के लिए कार को जेसीबी से तोड़ना पड़ा। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Five people died in road accident in jhajjar