पंचकूला। चंडीगढ़ में यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना की जाती है और पंचकूला में ठेंगा दिखाया जाता है। इस प्रवृति को बदलना होगा। इसके लिये पुलिस को भी सड़क नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। विधायक बनते हुये संकल्प लिया था कि ट्रैफिक चालान कटने पर किसी की सिफारिश नहीं करूंगा, भाजपा के दूसरे पदाधिकारियों को भी गलत सिफारिश नहीं करनी चाहिये। यह बात यहां स्थानीय बस अड्डे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत क्षेत्रीय परिहवन प्राधिकरण और जिला प्रशासन, जिला राजस्व विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कही। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में चार स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने सडक़ सुरक्षा संबंधी नारे लिखी पट्टिकायें हाथों में उठा रखी थीं। यह रैली विभिन्न सेक्टरों से होती हुई वापस बस अड्डा पहुंची। इस मौके पर आरटीए के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव हरेंद्र मलिक, समाज सेवी सुभाष कपूर, कृष्ण गोयल, डीपी सोनी, रमेश चौधरी सहित पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि सडक़ सुरक्षा जीवन जीने का अंग है। विदेशों में कोई पैदल यात्री अथवा वरिष्ठ नागरिक सडक़ पार करता है तो वाहन रोक लिया जाता है पर यहां ऐसा नहीं है। दुपहिया वाहन चालक चंडीगढ़ सीमा में जाते ही हेलमेट डाल लेते हैं और पंचकूला में आने पर उतार देखे हैं। सीट बेल्ट के मामले में भी ऐसा ही है। इस परिपाटी को बदलना होगा। इसके लिये पुलिस को भी कड़ी कार्रवाई करनी होगी। सडक़ नियम तोडऩे वालों की वे कभी सिफारिश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में जो सीसीटीवी कैमरी खराब हैं उन्हें ठीक कराना होगा। स्कूलों में विद्यार्थियों को भी यातायात नियमों की जानकारी देनी होगी। नियमों की पालना आदत में शुमार होनी चाहिये। तभी सडक़ हादसों में कमी संभव है। इस अवसर पर आरटीए के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा सडक़ सुरक्षा नियमों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में 15 से 19 जनवरी तक जिला में सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत कालका, बिटना, आईटीआई, सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देेने के संबंध में बसस्टेंड पर यह कार्यक्रम रखा गया है और सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गई है।