गरीब-मजदूर एवं जरूरतमंद बच्चों को देश की मुख्यधारा में लाने का प्रयास : शाह
चण्डीगढ़। निष्काम साईं सेवा मंडल, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ द्वारा कॉलोनी नंबर 4 में भाषण, डांस एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चण्डीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शशिशंकर तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जबकि अरुण कुमार रंजन व सरोज झा विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे।
सेवा मंडल के अध्यक्ष सन्तु शाह ने बताया कि उनकी संस्था झुग्गी-झोपड़ी, गरीब-मजदूर, बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता करा कर देश की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। आज उसी सिलसिले में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस इस प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों में मौली प्रधान, प्रीति पासवान, साक्षी, सौरव, कुणाल, स्नेहा, शाहबाज, बिट्टू, विशाल, मनजीत व आशा शामिल हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि शशिशंकर तिवारी ने बच्चों को सम्मानित किया व होंसला-अफजाई की। वह उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्काम साईं सेवा मंडल का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के को याद करते हुए कहा स्वामी जी ने कहा कि अगर आपने जीवन में एक भी बच्चे को पढ़ा लिखा कर सही मार्ग पर ला देते हैं तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। बाद में संस्था के पदाधिकारियों ने शशिशंकर तिवारी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में कृष्णा उपाध्याय, झूरी यादव, जनार्दन उपाध्याय, श्रुति शाह, संतोष कुमार, अजय यादव, राजेश्वर, रोशन सिंह, प्रभात, रंजीत ठाकुर, बिट्टू व अजय आदि शामिल थे।
॥जय हिन्द ॥
॥भारत माता की जय ॥