यूवीएम भी हर घर तिरंगा अभियान में करेगी भागीदारी
घरों के साथ-साथ दुकानों पर भी लगाया जाएगा तिरंगा
यूवीएम करेगा दुकानदारों को जागरूक
चंडीगढ़ 8 अगस्त 2022।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सरकार द्वारा देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने की मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम में चंडीगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी संगठन उद्योग व्यापार मंडल ने भी हिस्सा लेने का फैसला लिया है ।
यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के अनुसार उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के अलावा उपाध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव वीरेंद्र गुलेरिया, सचिव नरेश जैन, विजय चौधरी , सुशील जैन , राहुल शर्मा , अशोक कपिला, प्रदीप बंसल , महेंद्र बंसल , संदीप चौधरी , संजीव वर्मा सहित अनेक व्यपरिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में तय किया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा के साथ-साथ हर दुकान पर भी तिरंगा लहराया जाएगा। इसके लिए यूवीएम के सदस्य विभिन्न मार्केटो में दुकानदारों को जागरूक करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर मार्केट में हर दुकान दुकान पर तिरंगा लगाया जाए।
कैलाश जैन ने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो दुकानदारों से संपर्क करके इस बारे में कारोबारियों को जागरूक करेंगे तथा जहां जरूरत पड़ी वहां राष्ट्रीय ध्वज भी उपलब्ध करवाये जाएगे।