जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन चित्रकला प्रतियोगिता हुई आयोजित
गुरुग्राम।
गुरुओं की सीख एवं ज्ञान ही विद्यार्थियों को योग्य एवं सफल बनाती है यह उदगार जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक जितिन शर्मा ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशों की पालना एवं उपायुक्त अजय कुमार एवं अतिरिक्त उपयुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन में सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम के सेक्टर 4 स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 11 नवंबर 2024 से 16 नवंबर 2024 तक आयोजित पांच दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन मैं बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कहे उन्होंने कहा कि शिक्षा वह निवेश है जिसका फल जीवन के अंत तक मिलता है एवं जब तक युवा असफलता के स्वाद को नहीं चखेगा तब तक वह सफल नहीं हो सकेगा उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महिलाओं एवं बेटियों को शिक्षित करना बहुत ही आवश्यक है और इस अभियान में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि महिला ही वह अदम शक्ति है जो कि समाज के कम से कम दो एवं बहुत से परिवारों को जोड़कर चलने की शक्ति प्रदान करती है
प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रतिभागियों एवं अध्यापकों हेतु चम्मच दौड़ 100 मीटर दौड़ भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया
इस अवसर पर जिले के 18 स्कूलों से 122 प्रतिभागी उपस्थित थे इस अवसर पर रेड क्रॉस के अतुल पाराशर, आकांक्षा, कविता सरकार, अजय, विकास, बृजपाल का मुख्य रूप से सहयोग रहा ।