आयकर कर्मचारी महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की सालाना मीटिंग सम्पन्न , एंप्लाइज वेलफेयर पर लिए महत्वपूर्ण फैसले
चंडीगढ़ 6 अगस्त
आयकर कर्मचारी महासंघ, सेंट्रल हेडक्वार्टर, नई दिल्ली की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 5 एवं 6 अगस्त 2022 को चंडीगढ़ के होटल शिवालिक व्यू में आयोजित की गई।
इस आयोजन की मेजबानी इस बार आयकर कर्मचारी महासंघ उत्तर पश्चिम सर्कल ने की और प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर पश्चिम क्षेत्र , परनीत सिंह सचदेव, ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आयकर कर्मचारी महासंघ सेंट्रल हेडक्वार्टर नई दिल्ली के प्रधान एम. एस. वेंगटेशन, कार्यकारी प्रधान अजय तिवारी और महासचिव रूपक सरकार के साथ साथ फेडरेशन के सभी उच्च पदाधिकारीयो के अलावा आयकर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के महासचिव, केंद्रीय कर्मचारीयो व अधिकारियों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया और अपने अपने विचार साझा किये। आयकर विभाग के सभी 18 जोन के आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी ने अपने अपने जोन में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला और मंत्रणा की गई।
कर्मचारी वेलफेयर के लगभग सभी मुद्दों जिनमे ICT, रिक्रूटमेंट रूल्स, और कैडर रिस्ट्रक्चरिंग पर विचार विमर्श कर कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित करने वाले सभी पहलुओं पर विचार किया गया और भविष्य की रणनीति बनाई गईं।