Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कुमारी सैलजा व चंद्रमोहन समेत कांग्रेस नेताओ ने पंचकूला में बच्चो के साथ मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि,सेक्टर 6 कांग्रेस कंट्रोल रूम का भी लिया जायजा

0
345

कुमारी सैलजा व चंद्रमोहन समेत कांग्रेस नेताओ ने पंचकूला में बच्चो के साथ मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि,सेक्टर 6 कांग्रेस कंट्रोल रूम का भी लिया जायजा
— आशियाना बाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में बच्चो को मास्क-सेनेटाइजर-पोर्टेबल ऑक्सीजन-फल-फ्रूट-चॉकलेट देकर बच्चो को पूछा हालचाल
— कोविड के मद्देनजर जरूरतमंदों की मदद में आगे आ रही कांग्रेस,चंद्रमोहन के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम की सराहना की
— सैलजा ने बच्चो से पूछा हालचाल,कहा जब भी जरूरत हो-कांग्रेस पार्टी सदैव आपके साथ

पंचकूला न्यूज(21 मई 2021)। भूतपूर्व प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता स्व0 राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के साथ पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कोविड नियमो का पालन करते हुए आशियाना बाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में जरूरतमंद बच्चो को मास्क,सेनेटाइजर,पोर्टेबल ऑक्सीजन,फल-फ्रूट,चॉकलेट,पोहा आदि समान देकर महान शख्सियत को स्मरण किया।कुमारी सैलजा ने कहा कि कोविड के मद्देनजर जरूरतमंदों की मदद में निरन्तर कांग्रेसजन कार्य कर रहे है और जिला पंचकूला में चंद्रमोहन के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम सराहनीय कार्य कर रही है।इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने सेक्टर 6 पंचकूला में कांग्रेस के कोविड कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया तो वही पूर्व पीएम स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और 10 हजार की आर्थिक सहायता समेत जरूरी सामान निजी रूप से पंचकूला में कांग्रेस पार्टी के राहत कार्य के लिए दिया।

कुमारी सैलजा ने पहले बच्चो से उनका हालचाल जाना,पढ़ाई के बारे पूछा और उन्हें आश्वस्त किया कि हर समय कांग्रेस पार्टी सदैव साथ है।कुमारी सैलजा ने कहा कि राजीव गांधी जी युवाओ के प्रेरणास्त्रोत है जिन्होंने मतदान की आयु 21 से 18 वर्ष कर छात्रों-युवाओ को राजनीति में हिस्सेदारी दी।इसके साथ ही पंचायती राज कानून बनाकर ग्रामीणों व निकाय/पंचायती चुनावो में 33 प्रतिशत आरक्षण कर महिलाओं को हक के रुप में दिया।यही नही आईटी व प्रौद्योगिक क्रांति लाकर करोड़ो भारतीयों को लाभ पहुंचाकर देश को आगे लाने का काम किया।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर निरन्तर कांग्रेस पार्टी धरातल पर कार्य कर रही है।ऐसे में हर जरूरतमंद की मदद करना कांग्रेस पार्टी का ध्येय व कर्म है।इसी के मद्देनजर राजीव जी की पुण्यतिथि पर हजारो जरूरतमंदों की मदद करने का काम किया जा रहा है।हालांकि इस दौरान चंद्रमोहन ने अन्य जगह भी पूर्व पीएम स्व0 राजीव जी को श्रद्धांजलि देकर याद किया।
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सुबह कई गाँव को दोरा किया जिसमें राजीव कालोनी,आशीयाना सेकटर 26 मै पार्षद,संदीप सोही,बरवाला मै भाई साहब ने फल, मास्क, सेनीटाईजर समान जरुरतमंद लोगों को दिया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के साथ पूर्व डिप्टी सीएम हरियाणा चंद्रमोहन,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,शशि शर्मा,भावी मेयर उपिंदर आहलुवालिया,पूर्व प्रधान रविन्द्र रावल,धनेंद्र वालिया,प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुधा भारद्वाज,भावना गुप्ता,संजीव भारद्वाज,दीपांशु बंसल,विजय धीर,हेमंत किंगर,प्रियंका हुड्डा,ओम शुक्ला,कमलेश लोहात,डॉ हितेश कपूर,निपुण हुड्डा,अमन चौधरी समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।