भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डा.तायल ने चन्नी के बयान की कड़े शब्दों में की आलोचना
चन्नी का बयान हमारे वीरों के बलिदान को तुच्छ बनाने वाला: डॉ. तायल
चंडीगढ़। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डा.धरिंदर तायल ने कांग्रेस के पूर्व सीएम और जालंधर सीट से लोकसभा प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी की कड़े शब्दों में आलोचना की है। डा.तायल ने शनिवार शाम वायु सेना के काफिले पर हुए अटैक को स्टंटबाजी बताने वाले चन्नी को आडे़ हाथों लिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा कि वह चन्नी के इस विवादित बयान के साथ खड़ी है या खुद कांग्रेस और चन्नी खुद कोई स्टंटबाजी कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि शाहसितार के पास शनिवार शाम हुए हमले में वायुसेना के 5 कर्मीघायल हो गए और उनमें से एक ने बाद में एक सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
डा.तायल ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में कांग्रेस के नेता अनापशनाप बयानबाजी करके देश में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। तायल ने कहा कि चन्नी द्वारा की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय है। सैनिक अपना घर छोड़कर देश के लिए शहादत दे रहे हैं और देश के वीर सैनिकों के बारे में कांग्रेस के नेता का यह बयान इनकी बीमार मानसिकता दर्शाता है,जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे सहितउनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस हमले की निंदा की है और जानमाल के नुकसान पर अफसोस जाहिर किया। डा.तायल ने कहा कि चिंताजनक पहलू यह भी है कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक चन्नी के इस बयान से खुद को अलग नहीं किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए क्या वह चन्नी के बयान के साथ है ? उन्होंने कांग्रेस से दूसरा सवाल किया की कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि इस संवेदनशील मामले में बेतुका बयान देने वाले कांग्रेसी नेता चन्नी के खिलाफ क्या एक्शन लिया है ? डा.तायल ने कहा कि चन्नी का यह विवादित बयान हमारे वीरों के बलिदान को भी तुच्छ बना रहा हैं।