कवयित्री संतोष गर्ग को मिला
लघु कविता सृजन सम्मान
हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन सिरसा द्वारा अखिल भारतीय लघु कविता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन ‘श्री युवक साहित्य सदन’ में साहित्यकार डॉ सुरेंद्र वर्मा की स्मृति में किया गया।
इस सम्मेलन में वरिष्ठ कवयित्री संतोष गर्ग ‘तोष’ को ‘लघु कविता सृजन सम्मान’ उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘शब्दों को विश्राम कहाँ’ लघु कविता संग्रह हेतु दिया गया। इस पुस्तक में उनकी प्रकृति, पर्यावरण, पर्वत, प्रार्थना, पिता, पुस्तकें, शब्द, जल, आग, सावन, समय, सीमा, शहीद आदि विभिन्न विषयों पर स्वयं रचित 101 कविताएँ प्रकाशित हैं।
श्रीमती गर्ग की अब तक विभिन्न विषयों पर 17 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इससे पहले भी इन्हें महादेवी वर्मा कविता सम्मान, वूमेन आफ हरियाणा अवार्ड दैनिक भास्कर की ओर से, शब्द कोविद सम्मान नागपुर से व पटना में साहित्य सम्मेलन शताब्दी सम्मान गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा के कर कमलों द्वारा प्राप्त हो चुका है।
हरियाणा सरकार द्वारा पुरस्कृत लेखिका श्रीमती गर्ग को हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से राज्य तथा राज्य से बाहर जीवन पर्यंत निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी 2022 में प्रदान की गई थी।