राहुल गाँधी कल रात ट्रक से अम्बाला से चंडीगढ़ जाते हुए।
राहुल जी किसी एन.जी.ओ के किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हिमाचल जा रहे थे।
कल आधी रात को राहुल गाँधी अम्बाला से चण्डीगढ़ ट्रक से पहुंचे। रास्ते में रुकते हुए उन्होंने कई ट्रक डराइवरों और अन्य लोगों से मुलाकात की और उनकी रोज़मर्रा की समस्याओं के बारे में उनसे बात की.
उल्लेखनीय है कि राहुल गाँधी इस देश आम लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को अपने साथ सांझा करना चाहते हैं। कल रात की उनकी यह ट्रक यात्रा उनकी इस लगातार चल रही इसी कोशिश का एक हिस्सा थी।
उनको ऐसा करते देख मौजूद लोग में एक विश्वास सा झलकता है कि कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है – कोई तो है जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है
और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर।
धीरे धीरे देश के आम जन में विश्वास जाग रहा है और यह देश आख़िर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ।