चण्डीगढ़ 18 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को स्थानीय सेंट जॉन्स हाई स्कूल परिसर में भारतीय सेना के बहादुर शहीद और सेंट जॉन्स हाई स्कूल के छात्र रहे शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा भविष्य में छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। यही सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनने के साथ-साथ छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा करेगी। मेजर राजपूत हिसार जिला के ढोबी गांव के रहने वाले थे। इस समय उनका परिवार पंचकूला में रह रहा है।
उन्होंने कहा कि मेजर अनुज राजपूत ने 21 सितम्बर 2021 को जम्मू और कश्मीर की डोडा किश्तवाड़ घाटी में सेना के ऑपरेशनल मिशन में एक हेलीकाप्टर पायलट के रूप में ऑपरेशन रक्षक के दौरान उन्हें सौंपे गए कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। एक उत्कृष्ट विमान चालक के तौर पर उन्होंने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपरा में अपना जीवन अर्पित कर दिया। देश को अनुज राजपूत की शहादत पर गर्व है।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में इस बात का उल्लेख किया कि आज हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। ऐसे समय में देश में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों को याद किया जा रहा है। देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने भारतीय सेना को अति आधुनिक Rafale Fighter Jet, S&400 Missile Defence System, Brahmos Missile, Prachand उपलब्ध करवाए हैं। इसके साथ-साथ बहुत ही आधुनिक Hypersonic Missile भी विकसित होने की बहुत ही Advance में है। इतना ही नही Cyber Defence Agency का निर्माण कर मिलिट्री के Cyber Infracture को मजबूत किया है। सेंट जॉन्स हाई स्कूल द्वारा यह आयोजन करना भी अपने आप में शहीदों के सम्मान में सराहनीय कार्य है। इसके लिए वे स्कूल प्रशासन व पूरे स्कूल परिवार का धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर मेजर शहीद अनुज राजपूत के पिता श्री कुलबंश सिंह ने स्कूल के पूर्व छात्र अनिकेत को मेजर अनुज राजपूत मैमोरियल एनसीसी ट्राफी प्रदान की। इसके साथ-साथ उन्होंने शहीद मेजर अनुज के नाम से हर साल गरीब बच्चों को तीन छात्रवृति प्रदान करने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति विद्यालय के सभी बालकों के लिए प्रेरणादायी रही। प्राचार्या श्रीमती कविता सी. दास ने कहा कि इस वीर सैनिक द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान पर जहां भारतीय गर्व से भरा हुआ है। उन्होंने इस गंभीर अवसर पर माननीय राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति के लिए भी आभार व्यक्त किया।
प्रतिमा अनावरण अवसर पर मेजर अनुज राजपूत की माता श्रीमती उषा, पिता श्री कुलबंश सिंह,, जस्टिस अलका सरीन, जस्टिस बाबा सिंह वालिया, प्राचार्या श्रीमती कविता चटर्जी दास, ब्रिगेडियर एस एस भल्ला, उपायुक्त चण्डीगढ़ श्री विनय प्रताप सिंह, कर्नल जीएस सन्धु, सरदार गुरकीरत सिंह किरपाल, शहीद मेजर अनुज राजपूत के मूल इकाई (रेजीमेंट आफ आर्टिलरी) के अधिकारी, सेंट जॉन्स ओल्ड ब्वायज, एसोसिएशन के सदस्यों के अतिरिक्त विद्यालय के छात्र व कर्मचारी उपस्थित थे।
कैप्शन1- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय सेंट जॉन्स हाई स्कूल में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ में है शहीद मेजर अनुज की माता श्रीमती उषा व पिता श्री कुलबंश सिंह।
कैप्शन2- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय सेंट जॉन्स हाई स्कूल में शहीद मेजर अनुज राजपूत की प्रतिमा अनावरण अवसर पर बोलते हुए।
कैप्शन3- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय सेंट जॉन्स हाई स्कूल में अनावरण अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर रीथ चढ़ा कर श्रद्धांजलि देते हुए।
Home
Citizen Awareness Group हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार शहीद मेजर अनुज राजपूत...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020