पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के पत्र का असर,सेक्टर 9 के पीड़ित दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा
— शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सेक्टर 9 पंचकूला की रेहड़ी मार्किट में आग लगने से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने के लिए आपदा एवं प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने लिखा पत्र
— चंद्रमोहन ने कहा,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुआवजा देने की थी मांग,प्रदेश सरकार ने मई 2020 में इसे शहरी क्षेत्रों में बंद कर दिया ,अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग देगा मुआवजा
(पंचकूला न्यूज 19 अक्तूबर 2022) पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में भीषण लगने से दुकानदारों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आपदा एवं प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा देने के लिए 2 सितंबर को पत्र लिखा था जिसपर आपदा एवं प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कार्यवाही करते हुए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित करते हुए तुरंत कार्यवाही कर मुआवजा देने के लिए कहा है।
आपदा एवं प्रबंधन विभाग के उप राजस्व सचिव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन को बताया है कि 11 मई 2020 को प्रदेश सरकार ने निर्देश देते हुए आपदा एवं प्रबंधन अधिनियम के तहत सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुआवजा देने का प्रावधान कर दिया है,जबकि शहरी क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं से ग्रसित पीड़ितों मुआवजा देने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राशि प्रदान की जाती है।पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि दिवाली के मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा राहत के तौर पर पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।हालांकि इस मामले को लेकर चंद्रमोहन का कहना है कि आपदा एवं प्रबंधन अधिनियम सभी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों को सहायता देने के उद्देश्य से बनाया गया था,सरकार द्वारा केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही मुआवजा देने का फैसला सही नही है, इसमें भी संशोधन करके पहले की तरह सभी जगह मुआवजा देने का कार्य किया जाना चाहिए।
चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जिला पंचकूला को अपने हाथो से बनाया है,जिला पंचकूला का हर एक निवासी उनका अपना है,ऐसे में इस दिक्कत के समय वह उनके साथ खड़े है और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश भी कर रहे है,अब चंद्रमोहन की मांग पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देश हुए है जिससे दुकानदारों को फायदा मिलेगा।
चंद्रमोहन ने कहा कि प्रशासन और सरकार बिना किसी देरी के दुकानदारों को मुआवजा देने का काम करे,इसके साथ ही भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी पर्याप्त कदम उठाए।