गुरूग्राम, 25 मई। नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमें अनाधिकृत निर्माणों पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं तथा अनाधिकृत निर्माणों को तोडऩे व सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में बुधवार को निगम का पीला पंजा सैक्टर-69 में चला। जोन-4 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर अनाधिकृत निर्माण ढ़हाए तथा सील करने की कार्रवाई की। सहायक अभियंता आरके मोंगिंया के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान 6 अनाधिकृत निर्माणाधीन भवनों, 14 डीपीसी स्तर के निर्माणों को तोडऩे के साथ ही 4 अन्य भवनों को सील किया गया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता रामपाल मान सहित इनफोर्समैंट टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार बिल्डिंग प्लान की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। बिना स्वीकृति के किए जाने वाले निर्माण अनाधिकृत हैं तथा ऐसे निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।