हिपा में प्राथमिक चिकित्सा पर ज्ञान का किया जा रहा संचार
गुरुग्राम। हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में 23 से 27 मई तक चल रहे प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को इस विषय पर गहनता से जानकारी दी जा रही है। इस शिविर को निदेशक डा. भूवन कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर में हरियाणा के सभी जिलों से अधिकारी भाग ले रहे हैं।
शिविर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा से राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान ने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के बारे में बारिकियों से बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने आपातकालीन और प्राथमिक चिकित्सा, विभिन्न आपदाओं, सार्वभौमिक प्राथमिक उपचार प्रक्रिया, महामारी में स्वयंसेवकों/व्यक्तियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया जानकारी देने के साथ अभ्यास करके भी दिखाया गया। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि हर किसी को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जानकारी होनी चाहिए। फस्र्ट एड के बारे में भी जानकारी हो। रेडक्रॉस की ओर से समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाता है।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा और उनकी टीम में शामिल श्याामा राजपूत, लैक्चरार विपिन अरोड़ा, रोकी, नितिन पांचाल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रकार के फैक्चर केस सहित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की जानकारी उपलब्ध करवाई।