जोन-4 क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
– संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशों की पालना में इनफोर्समैंट टीम ने की कार्रवाई
गुरूग्राम, 13 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम के क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशों की पालना में इनफोर्समैंट टीम ने जोन-4 क्षेत्र में पीला पंजा चलाया।
कनिष्ठ अभियंता सचिन कुमार के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम सैक्टर-71 स्थित डीपीजी कॉलोनी में पहुंची। यहां पर जेसीबी की मदद से 15 डीपीसी स्तर के निर्माणों, 4 निर्माणाधीन भवनों तथा 2 चारदीवारियों को धराशायी किया गया। इसके बाद टीम ने निगम पार्षद प्रवीणलता के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए घसौला रोड़ पर अतिक्रमण को हटाया। टीम ने यहां से होर्डिंग-बोर्ड, टपरीनुमा स्टालों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार द्वारा मंगलवार को इनफोर्समैंट टीम के साथ समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माणों एवं अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों की पालना में वीरवार को टीम द्वारा कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
0 0 0