आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्यार्थियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
– नगर निगम गुरूग्राम, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी एवं इकोग्रीन एनर्जी की तरफ से सैक्टर-71 स्थित सीडी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
गुरूग्राम, 13 अक्तुबर। हमारी आजादी के 75 वर्ष एवं इन वर्षों में देश की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की पहल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम गुरूग्राम, बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी एवं इकोग्रीन एनर्जी द्वारा लगातार स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को सैक्टर-71 स्थित सीडी इंटरनेशनल स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता, पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम, कचरा अलगाव सहित स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी राकेश यादव मुख्य अतिथ के तौर पर उपस्थित रहे। उनके साथ मनोनीत निगम पार्षद मनीष वजीराबाद, नगर निगम गुरूग्राम के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर कुलदीप सिंह, सिटी टीम लीडर मोनी प्रकाश एवं इकोग्रीन से आईईसी एक्सपर्ट संजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं कविताएं प्रस्तुत की। स्कूल के निदेशक यशपाल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में उनका स्कूल हमेशा योगदान देगा। समाजसेवी राकेश यादव एवं मनोनीत निगम पार्षद मनीष वजीराबाद ने विद्याथियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छ, पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। राकेश यादव ने कहा कि वे जल्द ही वार्ड-26 में पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कपड़ा थैला बैंक की स्थापना करवाएंगे तथा स्वयं अपने घर में पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द करेंगे। उन्होंने सभी से भी ऐसा करने का अनुरोध किया।
नगर निगम गुरूग्राम के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर कुलदीप सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 सितम्बर से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों की शुरूआत की गई थी। इसके तहत आकाश पब्लिक स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल सोहना रोड़, सैक्टर-31 व सैक्टर-40, टीन्स ऑफ गॉड संस्था, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4, ब्लू बैल्स स्कूल सैक्टर-10 व सैक्टर-4, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-14, विवेक मॉडल स्कूल सैक्टर-45, सीडी इंटरनेशनल स्कूल मारूति कुंज, सैक्टर-71 एवं सैक्टर-48, कपड़ा थैला बैंक नई बस्ती सहित विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रमों का समापन 17 अक्तुबर को आर्टिमिस अस्पताल में आयोजित भव्य समारोह में किया जाएगा। इस दिन स्वच्छा ग्रहियों को सम्मानित किया जाएगा।
0 0 0