चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री : : कोविड के नये स्ट्रेन के बढ़ते खतरे और नये सामान्य के बीच, ग्राहकों के घर पर किराने की चीजों की एक पूरी रेंज पहुंचाने के मकसद से, सेक्टर 27बी स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने एक अनूठे ‘अमृतसरी हवेली सुपरमार्केट ‘ ऐप का अनावरण किया। राणा केपी सिंह के साथ पनसीड पंजाब के चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अरविंदर भट्टी और निर्देशक प्रमोद शर्मा राणा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।राणा केपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐप बनाने वालों की सोच समय से एक कदम आगे है।
ऐप को सैमरोज़ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लॉन्च किया गया है। इस नये स्टार्टअप के बारे में जानकारी साझा करते हुए, सैमरोज़ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, रुबजीत सिंह ग्रोवर ने कहा, ‘अमृतसरी हवेली सुपरमार्केट ‘ एक ऑनलाइन स्टोर है जहां आपको उचित दामों पर एक ही जगह हजारों किराना उत्पाद मिल जाते हैं। महामारी के दौरान लोग अपने घरों तक सीमित होकर रह गये हैं, ऐसे में हमारे दिमाग में एक ऐसा ऐप पेश करने का विचार आया जिसमें किराने के सामान के साथ ही पहले से तैयार भोजन भी मौजूद हो, क्योंकि ये दोनों ही आज की सबसे प्रमुख आवश्यकताएं हैं। मुझे खुशी है कि अमृतसर में असरदार साबित होने के बाद, अब इस ऐप को चंडीगढ़ राजधानी क्षेत्र के लिए भी पेश किया गया है। ‘अमृतसरी हवेली सुपरमार्केट न केवल आपको किराने के सामान से जुड़ी परेशानियों से मुक्त रखता है, उपयोग में आसान है और ब्राउजि़ंग के साथ ही खरीदारी का एक बढिय़ा अनुभव भी प्रदान करता है, बल्कि मशहूर अमृतसरी हवेली में तैयार लजीज़ अमृतसरी व्यंजन भी उपलब्ध कराता है।ऐप की ट्राइसिटी फ्रेंचाइजी के सह-मालिक, रचित सचदेवा ने कहा, ‘ऐप उपयोगकर्ताओं के अनुकूल है और इसे नये उत्पादों के साथ नियमित रूप से अपग्रेड किया जाता है। ऐप अब ट्राइसिटी के निवासियों के लिए प्रस्तुत किया गया है और शुरुआत में 15-20 किलोमीटर के दायरे में सामान की डिलीवरी की जा रही है। ‘तो अब ट्रैफिक जाम में फंसने की जरूरत नहीं, न लंबी लाइन में लगने की जरूरत, और न ही अपने पसंदीदा भोजन और किराने की रोजमर्रा सामग्री के लिए भारी बैग लेकर निकलने की परेशानी। बस अमृतसरी हवेली सुपरमार्केट ऐप को मुफ्त में डाउनलोड करें और अपनी जरूरत की चीजों को ऑर्डर करें।सैमरोज़ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर, मीता बवेजा ने कहा, ‘अमृतसर में ऑनलाइन सुपरमार्केट की सफलता के बाद हमारा प्रबंधन विस्तार करने के मौके तलाश रहा था और चंडीगढ़ में इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया। ट्राईसिटी में चीजों की मांग बहुत अधिक है। यहां के लोग पेशेवर कामों में व्यस्त रहते हैं और कोविड के चलते, मॉल और सुपरमार्केट कम जाते हैं। वे सब कुछ घर बैठे ही मंगाना चाहते हैं। हम पंजाब के अन्य शहरों में भी ऐप का विस्तार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। ‘ट्राइसिटी फ्रेंचाइजी के एक अन्य मालिक, रोहित अरोड़ा ने कहा, ‘किराने के चीजों की बात करें तो ऐप में विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद मौजूद हैं, जैसे पेय, व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद, और शिशु देखभाल उत्पाद आदि। ‘खाने-पीने का शौक रखने वालों के लिए, ऐप में अमृतसरी हवेली के प्रतिष्ठित और शानदार 18 इंच के कुल्चे, महाराजा थाली, मटन नली निहारी आदि जैसे सिग्नेचर व्यंजन प्रस्तुत किये गये हैं। यहां उल्लेख करना उचित होगा कि अमृतसरी हवेली ने 25 दिसंबर 2020 को एक शानदार उपलब्धि हासिल की। अमृतसर के मॉल में 2.7 फीट (32 इंच) साइज के सबसे बड़े अमृतसरी कुलचे का वल्र्ड रिकॉर्ड बना, जिसे वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूके द्वारा सम्मानित किया गया।
Home
Citizen Awareness Group पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष ने किया एक अनोखे ऐप ‘अमृतसरी हवेली सुपरमार्केटÓ...
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020