– प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ को हल और स्मृति चिन्ह देकर जताया आभार
, 4 मार्च 2021
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से गुरुवार को पंचकूला भाजपा कार्यालय में प्रदेश के 51 गावों के किसान मिलने पहुंचे l ये किसान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को कृषि कानूनों पर समर्थन पत्र देने आए थे l किसानों ने अपने-अपने गांव से सौ-सौ किसानों के लिखित समर्थन की कॉपी माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को सौपते हुए कृषि कानूनों पर सरकार का आभार जताया l उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ को स्मृति रूप ने एक हल और सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनकर अभिनन्दन किया l
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आए किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ चलाए जा रहे झूठ मिथ्या और दुष्प्रचार का पर्दाफाश करने और सत्य एवं तथ्यों के आधार पर किसानों को जागृत करने के लिए आपके सराहनीय प्रयासों से किसानों में व्याप्त अनेक भ्रांतियां एवं आशंकाएं अब दूर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के प्रयासों से प्रेरित होकर हमने 51 गांवों में किसान संवाद कार्यक्रम चलाकर प्रत्येक गांव में जन जागरण अभियान चलाया और गांव से सौ-सौ समर्थन पत्र कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों से लिये, और इन कानूनों के समर्थन के लिए हम प्रदेश के अन्य गांवों में भी जाकर किसानों से समर्थन प्राप्त करेंगे l