दलित समाज की लडक़ी के दरिंदो द्वारा गैंगरेप के विरोध में कैंडल मार्चकर रोष प्रदर्शन किया
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज और चाइल्ड वुमन प्रोटेक्ट सोसाइटी की ओर से डडू माजरा कॉलोनी भगवान वाल्मीकि मंदिर में समाज के बुद्धिजीवी व युवा,महिला कार्यकर्ता इक_े होकर हाथ में मोमबत्तियां लेकर मार्केट बाजारों से होते हुए रोष प्रदर्शन, कैंडल मार्च करके दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि भेंट की गई।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आदि धर्मगुरु स्वामी चंद्रपाल अनार्य व श्री नरेंद्र चौधरी कन्वीनर(भावाधस) ने कहा कि देश भर में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।और अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में एक अकेली दलित समाज की लडक़ी को देखकर चार वहसी दरिंदो द्वारा गैंगरेप किया गया।और वो उसके बाद भी नहीं रुके, दरिंदों को इस बात का डर सत्ता रह था कि कही ये शोर न मचा दे।और उसकी जुबान बंद करने के लिए उसकी जीभ तक काट दी गई।और घटनास्थल पर उसे इतना मारा गया कि उसकी गर्दन व रीड की हड्डी तोड़ दी गई। और लगातार वह15 दिन जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए जिंदगी जीने की जंग हार गई। उनकी मौत हो जाने के कारण पूरे दलित समाज में आक्रोश पैदा हो गया और जल्द इस और ध्यान ने देकर कठोर करवाई न कि गई तो ये आग पूरे देश मे फैल जाएगी श्री सुभाष सूद महासचिव, व धर्मिंदर सूद ने बताया कि आज भावाधस द्वारा देश के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,व देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,और उत्तर प्रदेश के सीएम, को इस घटना के बारे में खत लिख कर अवगत करवा दिया गया है। ताकि इस घटना में चारों दरिंदों को सख्त से सख्त सदा दी जाए और भविष्य में कोई भी जघन्य अपराध करने का दुस्साहस न कर सके, इसके साथ ही दिवंगत दलित लडक़ी के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और काम से कम परिवार को पचास लाख आर्थिक सहायता दी जाय।इस रोष प्रदर्शन में श्रीमती बबीता सूरत सिंह. सचिन ढींगिए . रणवीर सिंह .बलजिंदर सिंह . अमित . नूर मोहमद . सनी सुश्री सुनीता सिरसावल,लक्ष्मी देवी,श्रीमत सुनीता आदि शामिल हए।