Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

होण्डा ने किया मिड-साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट में प्रवेश

0
912

होण्डा ने किया मिड-साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट में प्रवेश,शानदारआधुनिक लुक अडवान्स्ड और आरामदायक का विश्वस्तरीय अनावरण किया
होण्डा की बिगविंग डीलरशिप्स और वेबसाईट्स पर बुकिंग शुरू


चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। मिड-साइज़ 350-500 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में भव्य प्रवेश करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने हाईनैस -सी बी35050 के विश्वस्तरीय अनावरण की घोषणा की। 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स से युक्त भ्ष्दमेे . ब्ठ350 होण्डा के एक्सक्लुजि़व प्रीमियम बाईक वर्टिकल बिगविंग पोर्टफोलियो का तीसरा ठैटप् मॉडल है। अनावरण के अवसर पर जापान से श्री नोरिआकी आबे (मैनेजिंग ऑफिसर, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड एवं चीफ ऑफिसर, मोटरसाइकल ऑपरेशन्स, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड) तथा श्री मसायुकी इगाराशी (ऑपरेटिंग ऑफिसर, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड, चीफ़ ऑफिसर, रीजनल ऑपरेशन्स (एशिया एण्ड ओशिनिया (होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, एशियन होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड) मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री अत्सुशी ओगाटा, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एण्ड सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘दुनिया भर में मोटरसाइकलों की सीबी सीरीज़ होण्डा की चुनौतियों के इतिहास का प्रतीक है। पिछले 60 सालों से, होण्डा ऑन-रोड स्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मॉडलों को ‘सीबी’ नाम दे रही है। हम राइडर्स को ध्यान में रखते हुए सीबी का विकास करते रहे हैं। एक बार फिर से भारतीय राइडरों ने भ्ष्दमेे . ब्ठ350 के विकास को प्रोत्साहित किया। इसके 9 नए पेटेंट ऐप्लीकेशन्स आधुनिक तकनीकों की पुष्टि करते हैं। आज भ्ष्दमेे . ब्ठ350 के विश्वस्तरीय अनावरण के साथ मिड साइज़ सेगमेन्ट में नई मोटरसाइकल संस्कृति की शुरूआत करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।’’

श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा के बेजोड़ भरोसे के साथ भ्ष्दमेे . ब्ठ350 राइडर को ‘मुक्त भावना के साथ’ सडक़ों की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। अपने बेहतरीन आवाज़, सडक़ पर सशक्त मौजूदगी, नए फीचर्स की व्यापक रेंज के साथ भ्ष्दमेे . ब्ठ350 राइडिंग का बेजोड़ परफोर्मेन्स देती है। होण्डा के डीएनए के मुताबिक भ्ष्दमेे . ब्ठ350 रोज़मर्रा के कामों से लेकर लम्बे रोड ट्रिप तक के लिए बेहतरीन है। तो शाही अंदाज़ में मोटरसाइकल राइड का आनंद उठाने के लिए तैयार हो जाइए।क्लासिक स्टाइल और आधुनिक लुकआगे बढऩे के साथ भ्ष्दमेे . ब्ठ350 होण्डा के मूल्यों, शानदार डिज़ाइन और आधुनिक लुक का बेहतरीन संयोजन है। यह स्टाइलिश मोटरसाइकल आज के राइडरों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है।हैण्डलबार से युक्त आकर्षक फ्रंट फेशिया, सस्पेंशन और बड़े पहियों के साथ भ्ष्दमेे . ब्ठ350 बेहद प्रभावशाली दिखती है और राइडर को अनूठा आत्मविश्वास देती है। रोज़मर्रा में शहर में आने-जाने से लेकर लम्बे वीकेंड राईड्स के लिए बेहतरीन है। कम्प्यूटर सिमुलेशन्स से बनाए गए इवॉल्वड सेंसर राइड को आरामदायक और नियन्त्रित बनाए रखते हैं।

18 इंच 130 सेक्शन रियर टायर सडक़ पर ग्रिप बढ़ाकर राइड की गुणवत्ता को बढ़ाता है। हाफ-ड्यूपलेक्स क्रेडल फ्रेम इन स्टील पाईप का स्टीयरिंग का कोमल अहसास देता है। फ्रंट का लोड कम सेंटर ऑफ ग्रेविटी से संतुलित किया जाता है, जिससे मोटरसाइकल की राइड बेहद संतुलित बनी रहती है।