आज 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस के अवसर पर, गुरु नानक सिख स्टडीज़ विभाग ने Google Meet के माध्यम से ‘गुरु की भूमिका और NEP 2020 ‘के एक कार्यक्रम का आयोजन किया। रिसर्च स्कॉलर्स, विभाग के छात्र और कुछ पूर्व छात्र कार्यक्रम से जुड़े रहे और उन्होंने भारत के गुरु-शिष्य परंपरा और छात्रों के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका और NEP 2020 के संदर्भ में इसकी प्रासंगिकता के बारे में अपने विचार रखे।
प्रो. जसपाल कौर काँग, अकादमिक इंचार्ज गुरु नानक सिख अध्ययन ने एस ड़ी कॉलेज होशियारपुर से एलुमिनाई ड़ा. कमलजीत कौर, एमसीएम डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से डॉ. अमरदीप कौर, ए.एस कॉलेज खन्ना से डॉ. राजप्रीत कौर तथा खालसा कॉलेज मोहाली से डॉ. पुनीत कौर का स्वागत किया। सभी एलुमिनी ने गुरु नानक सिख अध्ययन विभाग में बिताए अपने शोध अनुभवों और पुरानी यादों को साझा किया। प्रो. जसपाल कौर काँग ने वरिष्ठ प्रोफेसरों और विभागाध्यक्षों को स्मरण किया जिन्होंने विभाग का उच्च सम्मान बनाने में बहुत योगदान दिया। उन्होंने विभाग की विरासत को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. काँग ने विभाग के संस्थापक प्रो. गुरबचन सिंह तालिब, प्रो. एच एस शान, प्रो. दर्शन सिंह और प्रो. संतोष शर्मा और समय-समय पर विभाग के अन्य कार्यवाहक अध्यक्षों को याद करते हुए सम्मान और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रो. दर्शन सिंह और प्रो. शंकर जी झा को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी एलुमिनी, रिसर्च स्टूडेंट्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस समारोह में लंबे समय तक साथ निभाया।