- आजादपुर मंडी से झज्जर में फैला संक्रमण, अब तक 35 पॉजिटिव, केवल जरूरी वाहन जाएंगे
- चार टोल प्लाजा पर भी होगी कोरोना की जांच, दो शिफ्टों में तैनात होंगी टीमें
दैनिक भास्कर
May 02, 2020, 07:35 AM IST
पानीपत. प्रदेश में पिछले पांच दिन में 50 से ज्यादा मरीज बढ़ गए हैं। इनमें 35 अकेले झज्जर के हैं। झज्जर में दिल्ली की आजापुद मंडी से संक्रमण फैला है। सभी मरीजाें का दिल्ली कनेक्शन हाेने के चलते अब पुलिस ने दिल्ली बाॅर्डर पर सख्ती और बढ़ा दी है। बहादुरगढ़ से लगती दिल्ली की सीमा काे सील करने के लिए 10 इंटरस्टेट नाके लगे हैं। वहीं, 34 ऐसे जगह चिह्नित की गई हैं, जहां से चाेरी-छिपे लाेग दिल्ली जाते थे। इन्हें जगह काे गड्ढे खाेदकर और बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है। चिह्नित किए इन कच्चे-पक्के रास्तों में थाना सदर बहादुरगढ़ एरिया में 13, थाना शहर बहादुरगढ़ एरिया में 4, थाना लाइनपार एरिया में 4 और थाना बादली के एरिया में 13 रास्तों की पहचान की गई है। इसके अलावा पंजाब समेत अन्य राज्यों से जुड़ी सीमाएं भी बंद कर दी गई हैं।
टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा और दिल्ली पुलिस के नाके लगे हुए हैं। इन्हीं नाकों के बीच हीरा मार्केट पड़ती है। हीरा मार्केट की एक तरफ की दुकानें हरियाणा में पड़ती हैं तो दूसरी तरफ की दिल्ली में। ऐसे में यहां रहने वाले प्रवासी और दिल्ली के अन्य लोग चुपचाप आवागमन कर रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लगी तो बहादुरगढ़ पुलिस ने मार्केट के साथ लगते सभी रास्तों पर जेसीबी से खुदाई कर डाली। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी अपने रास्तों पर बेरिकेड्स लगाकर उन्हें बंद कर दिया है।
टिकरी बाॅर्डर पर आईटीबीपी के जवान तैनात
टिकरी बाॅर्डर पर सुरक्षा काे मजबूत करने के लिए आईटीबीपी भी तैनात है। दिल्ली पुलिस ने अपने नाके पर लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए बहादुरगढ़ के साथ लगती दिल्ली की सीमा पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीआईएसएफ व आईटीबीपी की तैनाती की है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की एक कंपनी में करीब 100 जवान शामिल हैं। टिकरी बाॅर्डर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी को सौंपी गई है। अब दिल्ली पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवान एक-एक वाहन की जांच कर रहे हैं।