- ककराना की कोरोना पॉजिटिव महिला पीजीआई में इलाज के बाद अब स्वस्थ होकर गांव पहुंची
दैनिक भास्कर
May 02, 2020, 07:41 AM IST
रोहतक. ककराना गांव के कोरोना वायरस पीड़ित मरीज की पत्नी तीसरी सैंपल रिपोर्ट बुधवार देर रात निगेटिव आने के बाद पीजीआई प्रशासन गुरुवार दोपहर दो बजे वार्ड नंबर 24 से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। वार्ड से निकलते समय महिला मरीज की आंखे नम हो गईं। उन्होंने चिकित्सकों से पति को भी जल्द स्वस्थ करने की अपील की और बोली कि मेरी डॉक्टरों ने खूब सेवा की और मुझे तो ठीक कर दिया। मेरे लिए तो भगवान ही हैं। बस एक ही गुजारिश है कि मेरे पति को भी जल्द ठीक करदो, मेरे घर पर उनके सिवा कोई नहीं है, मेरा बेटा भी रेवाड़ी रहता है, बस वहीं मेरा सहारा हैं। महिला ने बाहर छोड़ने आई नर्स के पैर छू लिए और बच्चों के भविष्य बनने तक की दुआएं देने लगी।
पति अब भी कोरोनो से पीजीआई में लड़ रहे जंग
महिला के कैंसर पीड़ित कोरोना वायरस पॉजिटिव पति का अभी भी पीजीआई में इलाज चल रहा है। महिला के मात्र 7 दिन में ठीक हाेने का कारण महिला मरीज की इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होना बताया जा रहा है। पति को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाता था। वहां 22 अप्रैल को उनके पति के संक्रमित होने का पता चला। पीजीआई में मेडिसन डिपार्टमेंट के चिकित्सकों की निगरानी में एक सप्ताह तक रखकर सुबह-शाम इम्युनिटी बढ़ाने वाले नाश्ता, भोजन व जूस वगैरह दिए जाते रहे। अब उन्हें 28 दिन के लिए घर में क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है। कोविड 19 कंट्रोल रूम के प्रभारी व पीआरओ डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि पीजीआई ने पीड़िता को शुभकामनाएं दी हैं।
जब महिला ने दिखाई समझदारी
ठीक होकर घर जाने लगी ककराना की महिला ने बताया कि वे जैसे ही दिल्ली से आए तो गांव में जाने की बजाय सीधे पीजीआईएमएस में आ गए। साथ ही कह दिया था कि देवर-जेठ के अलावा कोई नहीं यहां रहना चाहिए। गांव में जाते तो खतरा बढ़ सकता था। इसलिए सीधे पीजीआईएमएस में आ गए और यहां पर आकर जांच करवाई। गांव की सुरक्षा ज्यादा जरुरी थी।