दैनिक भास्कर
May 02, 2020, 06:45 AM IST
मोहाली. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मजदूर दिवस पर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत जनता से घर की छतों और आंगन में तिरंगा फहराते हुए एकजुटता दिखाने की अपील की थी। इस अपील का डेराबस्सी में मिला जुला असर रहा। तिरंगा फहराने वालों में कार्यकर्ता से अधिक नेता नजर आए जबकि जनता की सहभागिता बेहद कम रही। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा।
प्रदेश कांग्रेस का आरोप है कि कि केंद्र सरकार पंजाब समेत गैर-भाजपा शासित प्रदेशों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कई कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराने का अपना स्टेटस सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
पंजाब सरकार का आरोप है कि कई बार सहायता मांगने के बावजूद भी केंद्र की ओर से अब तक राज्य के लिए मदद की कोई भी पहल नहीं की गई है। दीपइंद्र ढिल्लों ने मुख्यमंत्री की मांग का डटकर समर्थन करते हुए जीएसटी के बकाये का 4386.37 करोड़ रुपए जारी करने और राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए राजस्व घाटा अनुदान देने की मांग की है।