
डेराबस्सी | मंगलवार सुबह कर्फ्यू तोड़कर सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि लोगों को खरीदारी की सख्त जरुरत थी, लेकिन इस महामारी के समय यह तरीका गलत है। ऐसे में यदि कोई कोरोना से संक्रमित व्यक्ति भीड़ में हाे तो यह खरीदारी लोगों को काफी महंगी साबित हो सकती है। हालांकि पुलिस-प्रशासन के द्वारा लोगों को भीड़ से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं है। अभी वक्त भीड़ से हटकर ही रहने का है। लोगों को इस पर गंभीरता के साथ ध्यान देना चाहिए।