सरकारी आदेशों को अमल में लाते हुए जीरा नगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। तलवंडी भाई से जीरा को आने वाली सड़क को ट्रक यूनियन के पास, शेरा वाला चौक, गादड़ी वाला रोड, नई दाना मंडी के अलावा सभी रेस्टोरेंटों को बड़ी गाड़ियां, ट्रालों इत्यादि की मदद लेकर गेटो को सील कर दिया गया है। लोगों के आने जाने पर टोटल पाबंदी लगा दी गई है। सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्कूल, आईलेट सेंटर, पेट्रोल पंप और दूसरी सभी दुकानें बंद रहीं। सरकारी अस्पताल पहले की तरह खुला रहा। थाना सदर जीरा के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया की सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियों को ही जाने दिया जा रहा है।
घर-घर में पहुंचाया जाएगा जरूरत का सामान : एसडीएम जीरा
जीरा | कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए एसडीएम जीरा द्वारा लोगों की सुविधा के लिए उनकी रोज मरा की जिंदगी का जरूरी सामान घर-घर में पहुंचाने के लिए इंतजाम किया गया है। रणजीत सिंह भुल्लर एसडीम जीरा ने बताया कि सब्जी, दूध, करियाना और पशुओं के लिए चारा लोगों को घर घर पहुंचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। गली, मोहल्लों में सामान पहुंचाने के लिए कैंटर वालों को एंगेज किया गया है। उन्होंने लोगों को अपील की कि जब भी सामान का कैंटर मोहल्ले में आए, तो लोग ज्यादा भीड़ न करें। अच्छा हो अगर एक एक व्यक्ति कैंटर के पास आकर सामान ले। विक्रेताओं को भी हिदायत की गई है कि वे निश्चित तय किया गया मूल्य ही खरीदारों से लें और उससे ज्यादा कीमत न बसूलें।
फिरोजपुर रोड पर लगा नाका और ड्यूटी पर एसएचओ सदर जसविंदर सिंह।