Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अमेजन ने शॉपिंग ऐप में जोड़ा स्पीक-टू-शॉप फीचर, बोलकर प्रोडक्ट सर्च कर सकेंगे यूजर लेकिन पेमेंट मैनुअली ही करना होगा

0
110

  • इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है, कंपनी ने फिलहाल ग्लोबल रोलआउट के बारे में जानकारी नहीं दी है
  • अभी यह फीचर इंग्लिश कमांड को सपोर्ट करता है, जल्द ही इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी मिलेगा

दैनिक भास्कर

Mar 13, 2020, 02:34 PM IST

गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह हथकंडे अपना रही है। अमेजन ने अपनी शॉपिंग ऐप में स्पीक-टू-शॉप फीचर जोड़ा है। गुरुवार को कंपनी ने इस नए फीचर के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि इस वॉयस कमांड फीचर की जरिए यूजर न सिर्फ अलग-अलग प्रोडक्ट देख सकेंगे बल्कि मनपसंद प्रोडक्ट को कार्ट लिस्ट में भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने बताया कि फिलहाल ये अपडेट भारत के एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया गया है, अभी आईओएस डिवाइस यूजर के लिए अपडेट आना बाकी है वहीं, ग्लोबल रोलआउट को लेकर भी कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

एंड्रॉयड 5.1 ओएस से ऊपर के डिवाइस में काम करेगा

कंपनी ने बताया कि स्पीक-टू-शॉप फीचर के जरिए ग्राहक अमेजन शॉपिंग ऐप पर बोलकर अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट देख सकेंगे। नया फीचर को प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों तरह के कस्टमर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से ऊपर के डिवाइस में काम करेगा। नए फीचर के लिए यूजर को ऐप अपडेट करना होगा वहीं ऐप को माइक्रोफोन यूज करने की परमिशन देना होगा।

एलेक्सा पर बेस्ड है यह फीचर

ऐप का यह वॉयस कमांड फीचर एलेक्सा बेस्ड है, हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ‘हे एलेक्सा’ बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सर्च बार में दिए वॉयस बटन को एक्टिवेट करना होगा। यह ठीक वैसा ही है जैसे गूगल ऐप पर वॉयस सर्च किया जाता है। कंपनी ने बताया कि अमेजन ऐप में दिए वॉयस कमांड फीचर से यूजर ऑर्डर प्लेस नहीं कर सकेंगे वहीं फाइनल पेमेंट भी यूजर को मैनुअली ही करना होगा।

फिलहाल इंग्लिश में बात करना होगा

फिलहाल यह फीचर इंग्लिश कमांड ही सपोर्ट करता है। कंपनी जल्द ही इसमें अन्य लैंग्वेज के ऑप्शन भी लेकर आएगी। इस फीचर के इस्तेमाल से न सिर्फ यूजर ऐप प्रोडक्ट देख सकेगा बल्कि म्यूजिक का मजा भी ले सकेगा। हालांकि सही अनुभव लेने के लिए यूजर को अमेजन म्यूजिक जैसी ऐप भी इंस्टॉल करना होगा।