Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

5G में भी OnePlus होगा आगे, OnePlus 8 सीरीज में मिल सकती है 5G तकनीक

0
89

दैनिक भास्कर

Mar 13, 2020, 07:04 PM IST

‘नेवल सैटल’ टैगलाइन के साथ युवा दिलों पर राज करने वाला OnePlus जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को 5G हैंडसेट की सौगात दे सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus की ओर से जल्द ही अगली पीढ़ी यानी 5G फोन लॉन्च किए जाने की घोषणा हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो OnePlus एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं को नया और खास अनुभव देने के मामले में अग्रणी रहेगा।

वनप्लस के सीईओ और सह-संस्थापक पीट लाउ का कहना है कि उनकी कंपनी 5G तकनीक के लिए पूरी तरह से तैयार है। लाउ ने कहा कि दुनिया भर में मोबाइल सेवा प्रदाता महीने-दर-महीने 5G कवरेज का विस्तार कर रहे हैं, ऐसे में OnePlus इस अवसर को पूरी तरह कैप्चर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि टी-मोबाइल जैसे प्रदाता अगली पीढ़ी के नेटवर्क का रोलआउट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टी-मोबाइल OnePlus फोन बेचने के लिए शुरुआती अमेरिकी सेवा प्रदाताओं में से एक था।

लाउ कहते हैं, ‘मैं 5G और इसमें हमारे दीर्घकालिक निवेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं। हम कई वर्षों से 5G में निवेश कर रहे है। हम इसे अगले कदम के रूप में देखते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’

अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं अगली पीढ़ी के फोन

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों OnePlus ने अपना पहला 5G फोन OnePlus 7 Pro ब्रिटेन में लॉन्च किया। उसके बाद यह अमेरिका में रिलीज किया। इसके अलावा OnePlus 7T Pro के  McLaren edition में भी 5G तकनीक को शामिल किया गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि OnePlus अपनी अगली पीढ़ी के फोन अप्रैल में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तारीख की पुष्टि होना बाकी है। लाउ कहते हैं कि OnePlus की हमेशा यह कोशिश रही है कि वह उचित कीमत पर सर्वश्रेष्ठ उत्पाद अपने उपभोक्ताओं को दे। इसलिए 4G की तुलना में 5G हैंडसेट की कीमत कुछ बढ़ सकती है। लेकिन इसका नेटवर्क और फीचर्स ऐसे होंगे, जो इसकी कीमत को पूरी तरह तर्कसंगत बनाएंगे।

5G रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब्स में निवेश

OnePlus के आने वाले सभी हैंडसेट 5G तकनीक से युक्त होंगे। यह सफर तय करने में OnePlus को काफी समय लगा है। ब्रांड ने वर्ष 2016 की शुरुआत में ही 5G तकनीक पर रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू कर दिया था और अब OnePlus इस मामले में बड़ा निवेश कर रहा है। इस दिशा में रिसर्च और डेवलपमेंट प्रयोगशालाओं को बढ़ाने के लिए लगभग OnePlus 30 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी करीब 2.2 अरब रुपए का निवेश कर रहा है। 2016 की शुरुआत में 5G अनुसंधान शुरू करने के बाद OnePlus ने 5G रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने की योजना बनाई, जिससे OnePlus उपयोगकर्ताओं को 5G पर तेज और सुचारू अनुभवों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

हैदराबाद लैब में भी हो रही है टेस्टिंग

पीट लाउ कहते हैं कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही मामले में OnePlus रिसर्च और डेवलपमेंट को काफी अहमियत देता है। उन्होंने बताया कि OnePlus की 5G प्रयोगशालाएं शेन्ज़ेन और ताइपे में स्थित है। इनमें मुख्य रूप से 5G प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। OnePlus 5G लैब के दायरे में रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सर्किट, एंटेना और मल्टी-मीडिया (कैमरा, ऑडियो और डिस्प्ले) जैसे क्षेत्रों में रिसर्च और डेवलपमेंट शामिल हैं। प्रयोगशालाओं में संचार प्रोटोकॉल, प्रदर्शन, क्षमता और उपयोगकर्ता परिदृश्य टेस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर पर अनुसंधान भी किया जाता है। OnePlus भारत के हैदराबाद में अनुसंधान केंद्र में 5G टेस्टिंग पर भी काम कर रहा है। यह केंद्र पिछले साल ही बनाया गया था।

-स्पांसर्ड आर्टिकल