- डीजीपी बोले- 3 सुपारी किलर्स व उनके 4 मददगार गिरफ्तार
- व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये आरोपी देता था हत्या के निर्देश
Dainik Bhaskar
Mar 03, 2020, 08:49 AM IST
चंडीगढ़. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर पवित्तर सिंह के आदेश पर ही सुपारी किलर्स पंजाब में हत्याएं करते थे। पंडोरी वड़ैच अमृतसर के 26 वर्षीय मनदीप सिंह की हत्या के बाद व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये मिले निर्देशों पर ही पवित्तर गैंग के मैंबर्स ने गांव उमरपुरा के पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह व जिजयानी के युवक तृप्तपाल सिंह पर गोलीबारी की थी, जिसमें गुरदीप सिंह की मौत हो गई थी।
डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने यह खुलासा राजस्थान के पाली से गिरफ्तार तीन गैंगस्टर्स समेत 7 गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर चंडीगढ़ में किया। उन्होंने कहा, इस काम के लिए गैंगस्टर्स को एक हजार से लेकर दस हजार डाॅलर तक की अदायगी होती थी। ताजा मामले में पुलिस टीम ने हरमन भुल्लर निवासी उमरपुरा अमृतसर, बलराज सिंह उर्फ बूरी बसंतकोटिया निवासी बसंतकोट गुरदासपुर व हरविंदर संधू निवासी पंडोरी वड़ैच अमृतसर समेत गुरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह (मेरठ) व गुरविंदर सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह (बाजपुर) को गिरफ्तार किया है। को गिरफ्तार किया है।
हरमन भुल्लर के खिलाफ 8 जबकि बूरी बसंतकोटिया के खिलाफ 10 मामले व हरविंदर संधू के खिलाफ 3 मामले लंबित हैं। ये अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर पवित्तर सिंह द्वारा चलाए जा रहे गिरोह के सदस्य थे। इनसे एक 30 बोर पिस्तौल, दो 32 बोर पिस्तौल, 1 स्प्रिंगफील्ड राइफल व 18 कारतूस, 40 कारतूसों समेत 12 बोर गन, दो .315 बोर पिस्तौल, 2 कारें व 3 नकली आधार कार्ड जब्त किये गए हैं।
अंबाला से बनवाया था जाली पासपोर्ट
डीजीपी गुप्ता ने कहा, हरमन भुल्लर, बलराज सिंह व हरविन्दर संधू ने क्रमवार मंगल सिंह, राम देव और मोहिन्दर सिंह के नाम पर नकली आधार कार्ड बनवाए थे। हरमन भुल्लर ने हरमन सिंह के नाम पर अम्बाला से कुरूक्षेत्र, पेहोवा के नकली पते से नकली पासपोर्ट बनवा लिया, जिसे वो अपनी पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। गांव उमरपुरा के 55 वर्षीय पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह को हरमन भुल्लर के नेतृत्व वाले हथियारबंद हमलावरों ने गोली मार दी थी। हरविन्दर संधू ने अपनी निजी दुश्मनी के कारण गाँव पंडोरी वड़ैच अमृतसर के 26 वर्षीय मनदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। इन दोनों कत्लों के अलावा यह आरोपी अमृतसर के गांव जिजयानी में हाल ही में हत्या की ताजा कोशिशों में भी वांछित थे।