मालेरकोटला में बैठक को संबोधित करती हुईं अमनदीप कौर।
मालेरकोटला | स्त्री जागृति मंच और संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किए जाने वाले कार्यक्रम के संबंध में मालेरकोटला के विभिन्न हिस्सों में बैठकें की। मंच की अमनदीप कौर व मोर्चा की जरका जाफरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने हिंदुत्व के एजंेडे को लागू करने के लिए देश को धर्म के नाम बांटने का काम किया जा रहा है। सीएए जैसा काला कानून लागू कराने के लिए धार्मिक हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है। यह कानून सरकार के हिंदुत्ववादी एजंेडे की एक सीढ़ी है। महिला दिवस पर 8 मार्च को मालेरकोटला में राज्यस्तरीय मार्च किया जाएगा, जिसमें सैकड़ाें की संख्या में महिलाएं भाग लेंगी। इस मौके पर गोगा, रजिया, शहनाज आदि उपस्थित थे।