- अरगोवाल गांव के गुज्जर परिवार की 23 साल की युवती 4 माह से थी लापता
- पुलिस ने बिखरे शव के कंगाल को पोस्टमाॅर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा
Dainik Bhaskar
Mar 03, 2020, 08:50 AM IST
होशियारपुर . अरगोवाल गांव के गुज्जर परिवार की 4 माह से लापता 23 साल की युवती का खेत में दाे हिस्साें में कटा शव बरामद हुआ है। मानसिक रूप से बीमार युवती की हत्या की गई है अाैर उसके शव काे गांव बडियाल और कालरा के खेतों में गाड़ दिया गया था। लेकिन कुत्ताें के खाेदकर खाने की वजह से हत्या का खुलासा हाे गया। परिवार ने युवती के लापता हाेने की एफआईआर गढ़दीवाल थाने में पहले से ही दर्ज कराई हुई है। घटना की सूचना पर टांडा के डीएसपी गुरप्रीत गिल और थाना गढ़दीवाला के एसएचओ बलविंदर सिंह भुलर पहुंचे।
पुलिस ने बिखरे शव के कंगाल पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजे हैं। पुलिस ने लड़की की मां के बयान पर धारा 302, 201 का केस दर्ज किया है। गुज्जर परिवार के मेंबर सुरमुदीन और मखन दीन (भाई) ने बताया कि उनका गांव के पास चो में डेरा है। उनकी बहन शीफा (23) मानसिक तौर पर बीमार थी। मृतक शीफा की मां कियां पत्नी बरकत अली निवासी गढ़दीवाला ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर 2019 को बताया था कि उसकी बेटी शाम चार बजे घास लेने खेत गई लेकिन वापस नहीं लाैटी। 1 मार्च को सुबह सवा सात बजे के करीब भतीजे भोलूदीन का फोन आया कि गांव के चो में लाश मिली है। कपड़े मेरी बेटी के ही थे। सिर की खोपड़ी अलग अाैर बाॅलों में लगी क्लिप व परांदा अलग मिले।
मानसिक हालत ठीक न होने से युवती का हाे चुका है तलाक… भाइयों ने बताया कि शीफा की शादी हाे चुकी थी लेकिन वह बचपन से ही मानसिक तौर पर कमजोर थी। उसका गुज्जर पंचायत में तलाक करवा दिया गया था। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है लेकिन चार महीने से गायब चल रही लड़की का शव मिलना परेशानी की बात है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मांग की है कि पुलिस शीफा के कातिलों का जल्द से जल्द सुराग लगाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
युवती के हाथ और पैरों की पुलिस कर रही तलाश…परिवार के मेंबरों ने बताया कि लड़की के शव को देखकर लगता है किसी ने बेरहमी से कत्ल किया है। शव उनके डेरे से करीब आधा किलोमीटर दूर खेतों में दो हिस्सों में कटा मिला है जिसकी उनको कोई भी भनक नहीं लगी। पुलिस को सिर्फ खोपड़ी, कंगाल, और मुंह का जबड़ा ही बरामद हुआ है। हाथ, पैर समेत बाकी अंग गायब मिले हैं।