
- शिक्षा विभाग नई अध्यापक भर्ती और तरक्कियां करने की कार्यवाही में तेजी से कर रहा अमल
Dainik Bhaskar
Dec 31, 2019, 04:56 AM IST
चंडीगढ़. शिक्षा विभाग ने नई भर्ती का प्रस्ताव तैयार करके जब वित्त विभाग पंजाब को भेजा है। उस पर वित्त विभाग द्वारा अपेक्षित भर्ती के लिए पदों की मांग को जायज ठहराने के लिए कुछ विशेष प्रक्रियाएं पूरी करने के लिए कहा गया। इनमें अध्यापकों की तरक्कियां और रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया प्रमुख थी।
31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल हो जाएगी। वित्त विभाग ने भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि नये बनाए सेवा नियमों के अनुसार पहले तो प्राइमरी से मास्टर कैडर की तरक्कियां, प्राइमरी की हेड टीचर और सेंटर हेड टीचरों की तरक्कियां, मास्टर कैडर से लेक्चर और लेक्चर से प्रिंसिपल की तरक्कियां करने की प्रक्रिया को विभाग ने तेजी से निपटाकर रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य निश्चित किया
भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए भर्ती बोर्ड पहले ही है स्वीकृत
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार के वित्त विभाग को शिक्षा विभाग द्वारा नई भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। अब शिक्षा विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को पंजाब की कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी के लिए भेजने के लिए तैयार कर लिया गया है। भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग का अपना भर्ती बोर्ड पहले ही कैबिनेट द्वारा स्वीकृत है, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा किसी किस्म की कोई अन्य देरी की संभावना नहीं होगी।
मंजूरी मिलने के बाद किए जाएंगे विज्ञापित
जैसे कैबिनेट द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी, साथ ही नयी भर्ती वित्त विभाग विभाग द्वारा मंजूर पदों के अनुसार इश्तिहार देकर प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर दी जायेगी। उच्च अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को बहुत ही बढ़िया ढंग से पूरा किया है। इसलिए विभाग ने वित्त विभाग के साथ समय-समय पर मीटिंगें करके सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा देने के लिए अध्यापकों के पदों की मांग रखी।
अब धरना-प्रदर्शन छोड़े शिक्षक
शिक्षा विभाग द्वारा एक मीटिंग पंजाब के समूह जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ की गई है। इसमें अध्यापकों की सीनियर सूचियां तैयार करके बाकी रहती तरक्कियों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए भी सख्त ताड़ना भी की गई है। शिक्षा मंत्री ने बेरोजगार नौजवानों से अपील की कि वह धरनों-प्रदर्शनों को छोड़कर शांत रहें क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने के लिए बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है।