चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती पर आईसीआईसीआई बैंक ने आज गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती के उपलक्ष में अपने ग्राहकों के लिए उत्सव की एक अनोखी पेशकश दी है। बैंक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अमृतसर में यात्रा रहने खाने और खरीदारी पर 55 फीसदी तक की छूट दे रहा है। ग्राहकों को एनआरआई और बचत खाते खोलने पर भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा वे घर, ऑटो, दोपहिया और व्यक्तिगत जैसे विभिन्न ऋणों का लाभ उठाने के लिए रोमांचक ऑफर प्राप्त करने के भी अधिकारी हैं। यह ऑफर अमृतसर में पूरे महीने के लिए वैध है। इस उत्सवी पेशकश की जानकारी देते हुए प्रणव मिश्रा, हेड-रिटेल लायबिलिटीज आईसीआईसीआई बैंक ने कहा स्हम गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष पेशकश देते हुए बेहद खुशी का अनुभव कर रहे हैं। हमने यात्रा, रहना, भोजन और खरीदारी जैसी श्रेणियों में लोकप्रिय ब्रांडों के शानदार ऑफर के साथ एक बहुत व्यापक उत्सव प्रस्ताव पेश किया है। साथ ही एनआरआई खाते और बचत बैंक खाते खोलने पर विशेष ऑफर हैं। इसके अलावा ग्राहक विभिन्न प्रकार के ऋणों- होम, ऑटो, दोपहिया और व्यक्तिगत का लाभ उठाकर फायदे में आ सकते हैं। हमारा उद्देश्य इस अवधि के दौरान दुनिया भर से अमृतसर आने वाले तीर्थयात्रियों को एक सुखद और यादगार अनुभव देना है।’आईसीआईसीआई बैंक दुनिया भर से अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर के 200 से अधिक होटलों पर मेक माई ट्रिप के जरिए आने वाले तीर्थयात्रियों को 55 फीसदी की छूट स्थानीय सफर के लिए कैब बुकिंग पर 550 की अधिकतम छूट के साथ 55 फीसदी छूट, 100 से अधिक रेस्तरां और 100 से अधिक शॉपिंग आउटलेट में भोजन करने पर अधिकतम 550 रुपए के साथ 55 फीसदी की छूट देगी।इसके अलावा बैंक ने अपने एनआरआई और बचत खातों के लिए एक स्पेशल एडिशन डेबिट कार्ड पेश किया है जैसे एनआरआई प्रेमिया अकाउंट द वन सेविंग अकाउंट एडवांटेज वुमन सेविंग अकाउंट और द सीनियर्स क्लब सेविंग अकाउंट। ग्राहकों को इनमें से किसी भी खाते को खोलने पर कई लाभ मिलते हैं जिनमें नि:शुल्क पैरेंट्स हेल्थ कवर प्रेषण पर अधिमान्य दर ऋणों के प्रसंस्करण शुल्क पर विशेष छूट लॉकर किराए पर लेने की छूट और मानार्थ हवाई अड्डा लाउंज का उपयोग शामिल है। फारेक्स पर विशेष ऑफर हैं जिसमें ग्राहकों को पंजाब और चंडीगढ़ में किसी भी आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं में विदेशी मुद्रा के विनिमय पर मौजूदा दर पर अतिरिक्त 55-0 पैसे प्राप्त होंगे।इस मौके पर होम, ऑटो टू-व्हीलर और पर्सनल लोन पर विशेष ऑफर हैं। ग्राहकों को विशेष प्रसंस्करण शुल्क पूर्व-अनुमोदित ग्राहकों के लिए त्वरित स्वीकृति पत्र एनआरआई के लिए समर्पित डेस्क और अन्य के साथ ट्रैक माई लोन एप्लीकेशन की पेशकश की जाएगी। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को सुजुकी एंड टीवीएस बाइक पर एड-ऑन एक्सेसरीज और ब्याज दर कम मिलती है और होंडा बाइक के साथ मुफ्त लायल्टी मेम्बरशिप मिलती है। हयाबुसा (68के) और जीएसएक्स-एस 750 वी-स्ट्राम 650 जैसी हाई-एंड बाइक्स पर विशेष छूट है। न सभी विशेष प्रस्तावों के साथ आईसीआईसीआई बैंक शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों को पानी, गीले तौलिए और जलपान देने के लिए मोबाइल एटीएम और कैनोपी भी स्थापित करेगा।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020