- स्टीव स्मिथ के पिछली चार एशेज पारियों में स्कोर: 239, 76, 102*, 144
- ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 284 रन बनाए, इंग्लैंड का स्कोर 10/0
Dainik Bhaskar
Aug 02, 2019, 09:24 AM IST
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग विवाद के 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक के साथ जोरदार वापसी की। ये शतक भी तब लगाया, जब उनकी टीम 122 रन पर आठ विकेट खोकर बड़ी मुश्किल में थी। स्मिथ ने नौंवे विकेट के लिए पीटर सिडल (44) के साथ 88 रन जोड़े, फिर दसवें विकेट के लिए नाथन लॉयन (12) के साथ 74 रन जोड़े और टीम को 284 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंच दिया। ये स्मिथ के टेस्ट करिअर का 24वां और एशेज का नौवां शतक है।
इससे पहले बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद पहला टेस्ट खेल रहे दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (2) और बेनक्रॉफ्ट (8) फ्लॉप रहे। उस्मान खवाजा भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के 35 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ 64 रन जोड़े। ये साझेदारी टूटने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 23 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद स्मिथ ने टेलेंडर्स के साथ जोरदार बल्लेबाजी कर 184 गेंद में शतक जमाया। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट लिए और एशेज में 100 विकेट भी पूरे किए। क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया को चिढ़ाने के लिए इंग्लिश फैन्स सैंडपेपर लेकर आए
मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बॉल टेंपरिंग विवाद होने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार एशेज सीरीज खेल रही है। विवाद के बाद उस वक्त टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा था। साथ ही युवा खिलाड़ी कैमरुन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था।
तीनों खिलाड़ी 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में इसी मैच से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के तमाम प्रशंसक पीले रंग के सैंडपेपर लेकर मैच देखने पहुंचे और ये सैंडपेपर दिखाकर ऑस्ट्रेलिया के तीनों खिलाड़ियों को जमकर चिढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया के तीनों खिलाड़ी सैंडपेपर से ही गेंद की चमक उतारने की कोशिश करने के दोषी पाए गए थे।