- इसे फिलीपींस में एक साल पहले ही लॉन्च किया जा चुका है
- पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में कम्प्यूटर के लिए पबजी लाइट पीसी वर्जन लॉन्च किया था
Dainik Bhaskar
Jul 26, 2019, 07:19 PM IST
गैजेट डेस्क. टेंसेंट गेम ने भारतीय यूजर्स के लिए पबजी गेम का मोबाइल लाइट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसे लो-एंड स्मार्टफोन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लाइट वर्जन के जरिए 2 जीबी से कम रैम वाले स्मार्टफोन में पबजी खेला जा सकेगा। फिलहाल इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में कम्प्यूटर के लिए पबजी लाइट वर्जन लॉन्च किया था। कंपनी ने पबजी मोबाइल लाइट को एक साल पहले ही फिलीपींस में लॉन्च कर चुकी है।
भारतीय यूजर्स पबजी मोबाइल लाइट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। टेंसेंट गेम के मुताबिक गेम को अनरियल इंजन 4 पर बनाया गया है जिसपर पबजी मोबाइल भी बनाया गया था। इसे इस तरह से डेवलप किया गया कि दो जीबी रैम वाले फोन में भी आसानी से खेला जा सकेगा। यह छोटे मैप के साथ आता है जो सिर्फ 60 खिलाड़ियों के लिए हैं जबकि पबजी मोबाइल 100 खिलाड़ियों के लिए था।
पबजी मोबाइल लाइट वर्जन में वर्जन 0.12.0 अपडेट के साथ यूजर को नए हथियार RPG-7, नया व्हीकल बग्गी, तीन नई लोकेशन और कई सारी सुविधा मिलेगी। इसका इंस्टॉलेशन पैक सिर्फ 400 एमबी का है, पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने पर यह 491 एमबी की जगह लेगा। लाइट वर्जन हर खिलाड़ी के मोबाइल में काफी स्मूद चलेगा। कंपनी का कहना है कि भारत में आधे से ज्यादा यूजर्स एंट्री लेवल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। इसलिए कंपनी ने यह लाइट वर्जन इन्हीं यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है।