- इस वर्ल्ड कप में जो रूट (69), विराट कोहली (55) और स्टीव स्मिथ (38) का औसत केन विलियम्सन (91) से कम
- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में फर्ग्युसन पांचवें और बोल्ट छठे स्थान पर
Dainik Bhaskar
Jul 14, 2019, 09:22 AM IST
टिम डी लिस्ले, द गॉर्जियन. वर्ल्ड कप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। न्यूजीलैंड के जिस पहलू की सबसे ज्यादा तारीफ हुई है, वो है- टीम गेम। मसलन- सेमीफाइनल में मार्टिन गप्टिल बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन धोनी को शानदार रनआउट कर योगदान दिया। कीवी टीम में टीम कल्चर को पूरा बढ़ावा दिया जाता है, ना कि स्टार कल्चर को। हर टीम जहां 4-5 स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है, वहीं न्यूजीलैंड महज ढाई स्टार खिलाड़ियों के साथ।
पहले स्टार खिलाड़ी कप्तान केन विलियम्सन, दूसरे ट्रेंट बोल्ट और आधे स्टार खिलाड़ी लोकी फर्ग्युसन। विलियम्सन ने 548 रन बनाए हैं, बोल्ट ने 17, जबकि फर्ग्युसन ने 18 विकेट लिए हैं। फर्ग्युसन को आधा स्टार खिलाड़ी मानने की वजह है कि उनका मैच इंपैक्ट बोल्ट से कम है। जैसे भारत के खिलाफ फर्ग्युसन ने भुवी का विकेट लिया, जबकि बोल्ट ने विराट और जडेजा के विकेट।
फर्ग्युसन हर 24वीं, बोल्ट 31वीं गेंद पर विकेट ले रहे
- इस वर्ल्ड कप में जो रूट (69), विराट कोहली (55) और स्टीव स्मिथ (38) का औसत केन विलियम्सन (91) से काफी कम रहा।
- न्यूजीलैंड के कुल रन में से 30% रन तो अकेले कप्तान केन विलियम्सन ने ही बनाए हैं।
- तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन औसतन हर 20 रन देने के बाद, जबकि ट्रेंट बोल्ट 24 रन देने के बाद एक विकेट ले रहे हैं।
- फर्ग्युसन औसतन हर 24वीं गेंद पर, जबकि बोल्ट 31वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं।
- सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में फर्ग्युसन पांचवें और बोल्ट छठे स्थान पर हैं।