Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

रोहित शर्मा एक साथ तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, इनमें से दो में सचिन उनसे आगे

0
80

  • वर्ल्ड कप में चार शतक लगा चुके रोहित पांचवां शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बना सकते हैं
  • टूर्नामेंट में भारत के कम से कम दो मैच बचे, रोहित एक टूर्नामेंट में सचिन के सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं

Dainik Bhaskar

Jul 06, 2019, 08:35 AM IST

लंदन. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा है। अब तक सात पारियों में उन्होंने 90 से ज्यादा के औसत से 544 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार शतक भी लगाए। भारत के टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच बचे हैं। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ और एक सेमीफाइनल। इस लिहाज से रोहित अब एक वर्ल्ड कप में तीन अलग-अलग रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

पहला रिकॉर्ड: एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

रोहित का इस वर्ल्ड कप में पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। इसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाकर उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के तीन शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी। यानी एक शतक और लगाकर रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बना देंगे। 

खिलाड़ी साल पारी शतक
कुमार संगकारा 2015 7 4
रोहित शर्मा 2019 7 4
मार्क वॉ 1996 7 3
मैथ्यू हेडन 2007 10 3
सौरव गांगुली 2003 11 3

दूसरा रिकॉर्ड: एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन 
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। रोहित के अभी तक सात पारियों में 90.66 की औसत से 544 रन हैं। चूंकि टीम के दो मैच बचे हैं, ऐसे में 130 रन और बनाकर रोहित एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। 

खिलाड़ी देश साल मैच पारी रन एवरेज स्ट्राइक रेट
सचिन तेंदुलकर भारत 2003 11 11 673 61.18 89.85
मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया 2007 11 10 659 73.22 101.07
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 2019 8 8 606 86.57 96.03
महेला जयवर्धने श्रीलंका 2007 11 11 548 60.88 85.09
मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 2015 9 9 547 68.37 104.58
रोहित शर्मा भारत 2019 7 7 544 90.66 96.96

तीसरा रिकॉर्ड: वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन

भारत को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। रोहित इस मैच में 43 रन बनाकर एक वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अभी इस मामले में मैथ्यू हेडन (580 रन) और सचिन तेंदुलकर (586 रन) उनसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (516 रन) और एरॉन फिंच (504 रन) भी इस दौड़ में शामिल हैं।

खिलाड़ी देश साल मैच पारी रन एवरेज स्ट्राइक रेट
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 2019 7 7 606 86.57 96.03
सचिन तेंदुलकर भारत 2003 9 9 586 65.11 90.43
मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया 2007 9 8 580 82.85 108.00
रोहित शर्मा भारत 2019 7 7 544 90.66 96.96
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 2019 8 8 516 73.71 86.57
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 2019 8 8 504 63.00 102.43