- वेबर की मौत के बाद भी चारों बाघ शव से आधे घंटे तक खेलते रहे
- शो की तैयारी कर रहे थे, तभी पहले एक और बाद में तीन अन्य बाघों ने हमला किया
Dainik Bhaskar
Jul 06, 2019, 08:19 AM IST
रोम. इटली के सबसे बड़े सर्कस सिरको ओरफी में बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर एटोर वेबर की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रिंग के अंदर चार बाघ थे। 61 वर्षीय एटोर वेबर अपने अगले शो की तैयारी कर रहे थे। तभी एक बाघ ने उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद तीन अन्य बाघों ने भी उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।
सामने थे डॉक्टर पर बचा नहीं सके
मौत के बाद भी चारों बाघों ने वेबर को नहीं छोड़ा और वे उनके शरीर के साथ करीब आधे घंटे तक खेलते रहे। यह घटना रिंग के बाहर मौजूद डाक्टरों के सामने हुई।
साथी की कोशिश भी बेकार गई
घटना के दौरान वेबर के सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल न हो सके। फिलहाल इटैलियन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।