Dainik Bhaskar
Jun 16, 2019, 08:35 PM IST
हॉलीवुड डेस्क. मैन इन ब्लैक की पहली फिल्म 1997 मे आई थी। अब तक इसकी 3 फिल्में आ चुकी हैं। इस शनिवार (15 जून) को इसकी चौथी फिल्म मैन इन ब्लैक: इंटरनेशनल रिलीज हुई। अब तक की सीरीज में आपने विल स्मिथ और टॉमी ली जोन्स को एमआईएबी एजेंट्स के रूप में एलियंस से लड़ते देखा होगा। लेकिन इस क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन ब्रह्मांड को एलियंस से बचाते नजर आएंगे। ये दोनों कलाकार एवेंजर्स फिल्म में थॉर और वाल्किरी के रूप में नजर आ चुके हैं।
कहानी
फिल्म की कहानी मौली (टेसा थॉम्पसन) से होती। एलियंस के हमले में उसके माता पिता की यादाश्त चली जाती है। मौली ब्लैक संगठन की खोज करते हुए वह आखिरकार एलियंस की दुनिया में पहुंच जाती है। अपनी सूझबूझ और बहादुरी के बल पर वह एमआईबी की हेड एजेंट ओ (एम्मा थॉम्पसन) पर अपना छोड़ती है और एजेंट एम के रूप में प्रोबेशन पीरियड पर एमआईबी की एजेंट नियुक्त कर दी जाती है। उसे अपनी काबिलियत साबित करने के लिए लंदन भेजा जाता है, जहां उसकी मुलाकात हैंडसम और जांबाज एजेंट एच (क्रिस हेम्सवर्थ) से होती है। एजेंट एम और एजेंट एच को लंदन के हेड हाइ टी (लियाम नीसन) एक असाइनमेंट सौंपता है, मगर जब एम और एच उसे पूरा करने के लिए निकलते हैं, तो उन्हें कई हैरतअंगेज कारनामों और किरदारों का सामना करना पड़ता है।
कैसी है फिल्म
फिल्म अपनी पिछली तीन फिल्मों की ही तरह शानदार एक्शन सीन्स से भरी है। फिल्म में एलियंस की भरमार है। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स, बेहतरीन एक्शन सीन्स फिल्माए गए जो आपको पिछली फिल्मों में देखने नहीं मिलेगा। क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन की कैमिस्ट्री फिल्म का प्लस पॉइंट है। लेकिन फिर भी कहानी थोड़ी कमजोर नजर आती है। साथ ही क्लाइमैक्स भी दमदार नहीं है। ऐसा लगता है कि फिल्म को खत्म करने की जल्दी थी और आखिर में बस उसे समेटा गया है। वहीं बाकी कलाकारों को भी ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है।
ऐसे समझें कैसी है फिल्म?
-
कहानी
- फिल्म की कहानी मौली (टेसा थॉम्पसन) से होती। एलियंस के हमले में उसके माता पिता की यादाश्त चली जाती है। मौली ब्लैक संगठन की खोज करते हुए वह आखिरकार एलियंस की दुनिया में पहुंच जाती है।
- अपनी सूझबूझ और बहादुरी के बल पर वह एमआईबी की हेड एजेंट ओ (एम्मा थॉम्पसन) पर अपना छोड़ती है और एजेंट एम के रूप में प्रोबेशन पीरियड पर एमआईबी की एजेंट नियुक्त कर दी जाती है। उसे अपनी काबिलियत साबित करने के लिए लंदन भेजा जाता है, जहां उसकी मुलाकात हैंडसम और जांबाज एजेंट एच (क्रिस हेम्सवर्थ) से होती है।
- एजेंट एम और एजेंट एच को लंदन के हेड हाइ टी (लियाम नीसन) एक असाइनमेंट सौंपता है, मगर जब एम और एच उसे पूरा करने के लिए निकलते हैं, तो उन्हें कई हैरतअंगेज कारनामों और किरदारों का सामना करना पड़ता है।
-
कैसी है फिल्म
- फिल्म अपनी पिछली तीन फिल्मों की ही तरह शानदार एक्शन सीन्स से भरी है। फिल्म में एलियंस की भरमार है। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स, बेहतरीन एक्शन सीन्स फिल्माए गए जो आपको पिछली फिल्मों में देखने नहीं मिलेगा। क्रिस हेम्सवर्थ और टेसा थॉम्पसन की कैमिस्ट्री फिल्म का प्लस पॉइंट है।
- लेकिन फिर भी कहानी थोड़ी कमजोर नजर आती है। साथ ही क्लाइमैक्स भी दमदार नहीं है। ऐसा लगता है कि फिल्म को खत्म करने की जल्दी थी और आखिर में बस उसे समेटा गया है। वहीं बाकी कलाकारों को भी ज्यादा स्पेस नहीं दिया गया है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}