Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

स्टार्टअप कंपनी ने बनाई फोल्डिंग विंग्स वाली फ्लाइंग कार, सिंगल चार्जिंग में तय करेगी 563 किमी की दूरी

0
422

Dainik Bhaskar

Jun 16, 2019, 06:46 PM IST

  • इसमें कुल 14 फैन्स लगे हैं, यह इलेक्ट्रिक कार वर्टिकल टेकऑफ और लैडिंग करेगी
  • सिंगल चार्जिंग में यह कार एक पैसेंजर को लेकर 563Km और तीन पैसेंजर लेकर 241Km  तक उड़ान भरेगी

गैजेट डेस्क. अमेरिकन स्टार्टअप कंपनी नेक्स्ट फ्यूचर मोबिलिटी एक ऐसी कार बनाने जा रही है जो दिखने में बिल्कुल स्टैंडर्ड एसयूवी की तरह होगी लेकिन ये अपने फोल्डिंग विंग्स की मदद से उड़ान भी भरेगी। कंपनी ने इस फ्लाइंग कार को अस्का नाम दिया है। जापानी भाषा में इसका मतलब उड़ती चिड़िया होता है। यह एक eVTOL व्हीकल है, यानी वह इलेक्ट्रिक व्हीकल जो वर्टिकल टेकऑफ और लैडिंग करता है।

े

यह है इस फ्लाइंग कार की खासियत…

  1. अक्सा में पायलट और पैसेंजर समेत तीन लोगों के बैठने की क्षमता होगी। उड़ान भरते समय इसके विंग्स बाहर की तरफ खुल जाते हैं। कार की बॉडी में 10 फैन हैं इसके अलावा पीछे की तरफ दो फैन और विंग्स के दोनों तरफ एक-एक फैन लगे हैं।

  2. इसमें कुल 14 फैन मौजूद हैं, जो मिलकर इस ड्रोन जैसी दिखने वाली कार को सतह से ऊंचाई तक उठने की ताकत देते हैं। फ्लाइट मोड में इसके विंग्स सीधे हो जाते हैं जबकि सड़क पर चलते समय यह फोल्ड होकर अंदर की और हो जाते हैं।

  3. इसमें रीचार्जेबल बैटरी लगी हैं जो उड़ान भरने के लिए इसके विंग्स को पावर देती हैं। फुल चार्ज होने पर यह एक पैसेंजर को बैठाकर 563 किलोमीटर तक उड़ान भर सकती है जबकि तीन पैसेंजर को लेकर यह 241 किलोमीटर तक उड़ान भर सकती है। फिलहाल इसकी रफ्तार कितनी होगी इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

  4. स्टैंडर्ड एसयूवी से फ्लाइंग कार में तब्दील होने वाली यह कार आम सड़कों पर लैंडिंग और टेक-ऑफ नहीं कर सकेगी। टेस्टिंग के लिए इस कार के लिए खासतौर पर लैंडिंग और लॉन्चिंग पैड बनाए जा रहे हैं। इसे 2025 तक बाजार में उतारने की योजना है।

  5. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक सेल्फ फंडिंग प्रोजेक्ट है। इसके शुरुआती फुल स्केल प्रोटोटाइप बनाने के लिए 50 मिलियन डॉलर की जरूरत होगी । कंपनी इसके लिए ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी बनाने पर भी काम कर रही है, जिससे यह बिना ड्राइवर के भी उड़ान भर सकेगी।

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}

Recommended News