मुंबई। साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra) हाल ही में फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki ko Dekha To Aisa Laga) में नजर आईं। 25 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने के बाद, रेजिना (Regina Cassandra) ने अनिल (Anil Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म से सीधे बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी पहली हिंदी फिल्म में ही एक्ट्रेस ने ऐसा रोल प्ले किया, जिसे निभाने के लिए ज्यादातर एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल रहती हैं। यहां तक कि कई बड़ी हीरोइन भी ऐसे रोल करने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं। रेजिना (Regina Cassandra) को फिल्म में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है। फिल्म का डायरेक्शन शैली चोपड़ा ने किया है।
रेजिना को ऐसे मिली फिल्म…
रेजिना के मुताबिक, "मुझे शैली की तरफ से फोन आया था और उन्होंने कहा कि वह मुझे जानती हैं और उन्होंने मेरा काम (तमिल और तेलुगु फिल्मों में) देखा है। इसके बाद शैली ने कहा कि मेरे लिए एक रोल है और मुझे मीटिंग के लिए आने को कहा। मुझे नहीं पता था कि वह विधु विनोद चोपड़ा की बहन हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे फिल्म में अपने रोल को लेकर आशंका थी। हालांकि, शैली ने कहा कि मुझे उन पर भरोसा करना चाहिए और फिल्म मुझे निराश नहीं करेगी।
हिंदी Vs साउथफिल्म इंडस्ट्री…
यह पहली मौका है, जब रेजिना एक हिंदी फिल्म के सेट पर काम कर रही थीं। यहां उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में कुछ अंतर समझ आया। रेजिना कहती हैं- “साउथ के लोग समय के बेहद पाबंद हैं, जो बॉलीवुड के मामले में नहीं है। लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में एक बात मुझे अच्छी लगी कि लोग अच्छी तरह से ऑर्गनाइज्ड हैं और उनके पास अच्छे इक्विपमेंट्स हैं। साउथ फिल्मों के सेट पर आप अव्यवस्था देखेंगे। लोग सेट के एक कोने से दूसरे कोने तक चिल्ला रहे होते हैं। हालांकि बॉलीवुड फिल्मों के सेट पर हर किसी के पास एक वॉकी-टॉकी है। इसलिए भले ही कोई गड़बड़ हो, कोई हंगामा नहीं होता और चीजों को चुपचाप निपटा लिया जाता है।"
सोनम के साथ तालमेल…
फिल्म में रेजिना ने सोनम कपूर के लवर का रोल किया है। ऐसे में उनके साथ तालमेल कैसा रहा इस पर रेजिना ने कहा- “एट द एंड ऑफ द डे, हम दोनों अपना काम कर रहे थे। हमने सेट पर अच्छा तालमेल शेयर किया और एक बार वो सेट हो जाए तो चीजें अपने आप आसान हो जाती हैं। मैं बस वही कर रही थी, जो मुझे स्क्रीन पर करने के लिए कहा गया था।
हमारे बीच कोई इंटीमेट सीन नहीं…
रेजिना के मुताबिक, मेरे और सोनम के बीच इंटीमेट सीन नहीं थे क्योंकि डायरेक्टर शैली का कहना था कि वह नहीं चाहतीं कि दर्शक फिल्म को देखते वक्त असहज महसूस करें। सोनम के साथ मेरी बॉन्डिंग की बात करें तो वोकाफी मजेदार इंसान हैं। खासकर, जब वह अच्छे मूड में हों तो फिर खुद ही बातचीत शुरू करती हैं। वो काफी पढ़ी-लिखी हैं और खाना बहुत पसंद करती हैं। वो मेरे लिए 'मखानें' लाती थीं और शूटिंग के दौरान मैं पूरा कटोरा खत्म कर देती थी। इसके साथ ही ये वो टाइम था, जब सोनम की शादी होने वाली थी इसलिए इसके बारे में भी खूब चर्चा हुई।”
बोल्ड सब्जेक्ट्स पर फिल्में बनाना जरूरी…
रेजिना का कहना है कि वह खुश हैं कि बॉलीवुड फिल्म मेकर ऐसे बोल्ड सब्जेक्ट्स को छूते हैं। मुझे लगता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री को भी डेवलप होना चाहिए। “बॉलीवुड कई तरह के प्रोड्यूसर्स का मिश्रण है, जो हमेशा कुछ नया बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे फोन करके कहा कि उसकी आंख में आंसू हैं। दूसरे दोस्त ने कहा कि वह वास्तव में चाहता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ओपन हो और ऐसे सब्जेक्ट्स पर काम करे।
#MeToo कैम्पेन कभी बंद नहीं होना चाहिए…
इंटरव्यू को खत्म करने से पहले जब रेजिना से #MeToo के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- “यह मूवमेंट साउथ में भी काफी बड़ा हो गया है। तनुश्री दत्ता थीं, जिन्होंने इसे बॉलीवुड में शुरू किया था। हमारी इंडस्ट्री में सिंगर चिन्मयी थीं, जो चुप्पी तोड़ने वाली पहली महिला बनीं। इसके बाद एक के बाद एक मामले सामने आने लगे। मुझे लगता है कि यह कैम्पेन कभी बंद नहीं होगा। हालांकि यह लोगों की इंडिविजुअल च्वॉइस पर निर्भर करता है।”
(इनपुट : ओंकार कुलकर्णी)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today