Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सुरिंदर वर्मा अपने काम का सम्मान भी पा चुके हैं पूर्व उपराष्ट्रपति श्री डॉ हामिद अंसारी द्वारा

0
131

बेहद ही शांत स्वाभाव और साधारण से दिखने वाले सुरिंदर वर्मा अपने कामो से लोगो का ध्यान आकर्षित करते हैं समाज मे | सुरिंदर वर्मा सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (NGO) और नागरिक जागरूकता समूह के अध्यक्ष, ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और उपभोक्ता समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने और राष्ट्रीय के लिए काम करने के उद्देश्य से, 28 दिसंबर, 1994 को सोसाइटी अधिनियम, 1860 के तहत समर्पित और संबंधित नागरिकों सहित एक स्वैच्छिक संगठन की स्थापना और पंजीकरण किया गया था।

तब शायद सार्वजनिक सभाओं का आयोजन, घोषणा-पत्र प्रतियोगिता, पेपर वाचन प्रतियोगिता, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं और साहित्य के वितरण का कार्य किया जाता था| लेकिन आज पूरे पच्चीसवें बरस मे पहुंच गई हैं ये संस्था |अपने द्वारा किये गए के कार्यो को अंजाम देकर नए उच्चाइयों को छू रहा हैं ,सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप |पिछले दिनों से दिल्ली मे आये हुए सुरिंदर वर्मा दिल्ली मे भी के कार्यक्रम करवा रहे हैं |

अन्य लक्ष्य को साथ लेकर जगह जगह अपने कार्यो द्वारा लोगो की समस्याएं और अंकल हाल निकालने मे उनकी मदद कर रहे हैं हैं . सुरिंदर वर्मा रिटायर्ड गवर्नमेंट मुलाज़िम हैं लेकिन अपनी सोच के धनि इंसान जीवन की हर बारीकियों को समझते भुझते हर मुश्किलों को भेदते सिर्फ और सिर्फ लोगो की सेवा करना चाहते हैं| सुरिंदर वर्मा कहते हैं की हम पूरे भारत के वासियो के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए वित्तीय साक्षरता, उपभोक्ता वकालत और स्वास्थ्य शिक्षा कार्यशालाओं का आयोजन करते हैं। हम पाठकों की जानकारी के लिए पत्रिकाओं इन्वेस्टर्स अपडेट एंड कंज्यूमर पावर को भी प्रकाशित करते हैं।सुरिंदर वर्मा को दिल्ली में डॉ राजिंदर प्रसाद की 133 वीं वर्षगांठ पर भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका हैं।

नागरिक जागरूकता समूह के अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा कई बार अन्याय के खिलाफ भी आवाज़ उठा चुके हैं चाहे वो छात्र रेयान की हत्या का मामला हो या फिर महिलाओ से जुड़ा koe मामला हो |दिल्ली की RJS पॉजिटिव मीडिया कई उदय मन्ना ने भी उन्हे सम्मानित किया हैं उन्हे |सुरिंदर वर्मा दिल्ली मे भी बैठक करवा चुके हैं, आने वाली महिला दिवस पर भी बैठक करने की घोषणा कर चुके हैं ८ मार्च को 2019 को और आगे भी चाहते हैं की इसी तरह देश कई अलग अलग हिस्सों मे अपने कार्यो का विस्तार करने और अपने लक्ष्य को लोगो के सहयोग से और आगे बढ़ायेगे देश मे|