मुंबई. 1983 के क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत पर आधारित कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘83’ की कास्टिंग जोर-शोर से चल रही है। इसमें कुछ नाम और सामने आए हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम चिराग पाटिल का है, वे 83 की टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल के बेटे हैं और फिल्म में अपने ही पिता का किरदार निभाएंगे।
-
चिराग ने कहा, “मैं अपने रोल को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। 83 में टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनना क्रिकेट जगत में मील का पत्थर था। सोने पे सुहागा यह कि पापा उस टीम के हिस्सा भी थे। मेरे ख्याल से मैं पहला एक्टर हूं, जो पर्दे पर खुद अपने पिता को प्ले कर रहा है।”
-
कबीर खान फिल्म की कास्टिंग को लेकर बेहद सावधानी बरत रहे हैं। वर्ल्ड कप के सभी सदस्यों की पर्सनेलिटी से मैच करते ही कलाकारों का चयन किया जा रहा है।
-
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा- ‘चिराग को ढेर सारी मुबारकबाद देता हूं कि उन्हें इस स्केल की फिल्म में कबीर खान जैसे फिल्मकार के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं सेट पर तो नहीं जाऊंगा, पर उन्हें इस रोल के लिए तैयार करने अपने सिग्नेचर शॉट्स सिखाऊंगा।’
-
चिराग मराठी फिल्मों में एक्टिंग करते हैं। वे अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 2016 में अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी। उन्होंने कभी प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली। उधर, संदीप ने 1983 वर्ल्ड कप के बाद डायरेक्टर विजय सिंह की फिल्म ‘कभी अजनबी थे’ से पूनम ढिल्लन के अपोजिट डेब्यू किया था। इसमें सैय्यद किरमानी विलन के किरदार में थे।