मेलबर्न. अमेरिका की स्टीफंस स्लोन ऑस्ट्रेलियन ओपन में वुमन्स सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गईं। उन्होंने बुधवार को एक घंटे 35 मिनट में हंगरी की टाइमा बाबोस को 6-3, 6-1 से हराया। वहीं, दुनिया की नौवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी किकी बर्टेंस उलटफेर का शिकार हो गईं। उन्हें रूस की एनसतासिया पावलेवचेनकोवा ने 3-6, 6-3, 6-3 से हराया। पावलेवचेनकोवा दुनिया की 42वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।
इटली के सेप्पी भी जीते
वहीं, मेन्स सिंगल्स में ग्रीस के स्टीफानोस सिटसिपास ने पहले दौर में दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में क्वालिफायर सर्बिया के विक्टर ट्रोयकी को 6-3, 2-6, 6-2, 7-5 से हराया। इस वर्ग में इटली के एंद्रियास सेप्पी भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी सेप्पी ने 72वीं रैंक वाले ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।
सैसनोविक ने 13 रैंक ऊपर की खिलाड़ी को हराया
वुमन्स सिंगल्स में दुनिया की 15 नंबर की खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्लेह बार्टी ने एक घंटा पांच मिनट तक चले मुकाबले में चीन की याफान वांग को 6-2, 6-3 से हराया। वांग वर्ल्ड रैंकिंग में 64वें नंबर पर हैं। वहीं, गैर वरीय बेलारूस की आलियाकसैंड्रा सैसनोविक ने 20वीं वरीयता प्राप्त एस्टोनिया की एनेट कोन्टावेट को 6-3, 6-3 से हराया। एनेट की वर्ल्ड रैंकिंग 20, जबकि सैसनोविक की 33वीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today