Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

गुकेश ने तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया, देश के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने

0
89

नई दिल्ली. चेन्नई के गुकेश डी ने 17वें दिल्ली ओपन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में अपना तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया। इसके साथ ही वे देश के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए। महज 17 दिन उम्र ज्यादा होने के कारण वे दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने से चूक गए। गुकेश की उम्र 12 साल, सात महीने 17 दिन है, जबकि रूस के सर्गेई कार्जाकिन 12 साल सात महीने की उम्र में ग्रैंडमास्टर बने थे। गुकेश ने उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव के रिकॉर्ड को तोड़ा। जावोखिर 12 साल 10 महीने पांच दिन में ग्रैंडमास्टर बने थे।

नौवें राउंड में दिनेश शर्मा को हराया

गुकेश ने 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में 9 राउंड में सात अंक हासिल किए। गुकेश ने नौंवें राउंड में दिनेश शर्मा (रेटिंग 2303) को हराया। इस बीच, जॉर्जिया के ग्रैंडमास्टर पैंटसुइया लेवान ईरान के मोसादेगपुर मसूद को हराने के बाद सबसे आगे रहे। केरल के ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन ने ओडिशा के देबाशीस दास को पछाड़कर 7.5 अंक हासिल किए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

12 years, seven months, 17 days D Gukesh Achieved became the Youngest Grandmaster in the country
12 years, seven months, 17 days D Gukesh Achieved became the Youngest Grandmaster in the country