यूटिलिटी डेस्क. वीवो ने अपने ग्राहकों को न्यू ईयर ऑफर दिया है। ऑफर का नाम है न्यू फोन, न्यू यू ऑफर। इसके तहत आप केवल 101 रुपए की डाउन पेमेंट करके वीवो का नया स्मार्टफोन घर ले जा सकते हैं। बाकी का अमाउंट आपको 6 आसान इंस्टालमेंट में पे करना होगा।
#NewPhoneNewYou This New year, get your favorite Vivo Nex, V or Y series device at just INR 101.
Know more: https://t.co/wzYDFH67Bg pic.twitter.com/J6utLotwJX
— Vivo India (@Vivo_India) January 3, 2019
ले सकते हैं 10 हजार से ऊपर की कोई भी डिवाइस:यह ऑफर ऑफलाइन अवेलेबल है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी वीवो आउटलेट पर जाना होगा। ऑफर के तहत आप Vivo NEX, V11Pro, V11, Y95, Y83Pr0 और Y81(4G) स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप 101 रुपए का अग्रिम भुगतान करके 10 हजार से अधिक कीमत वाली वीवो की कोई भी डिवाइस खरीद सकते हैं। यह ऑफर 20 दिसंबर 2018 से शुरू है और इसकी वैलिडिटी 31 जनवरी तक है।
फोन की कीमत के अतिरिक्तहोगा 101 रुपए: इस ऑफर के लिए कंपनी ने बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक पेपर फाइनेंस, होम क्रेडिट, एचडीबी और कैपिटल फर्स्ट नाम की फाइनेंस कंपनियों से टाईअप किया है। अगर आप इस खरीदारी के लिए एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक की तरफ से आपको 5% का कैशबैक भी दिया जाएगा। हालांकि, यहां यह ध्यान देना चाहिए कि अग्रिम भुगतान किया गया 101 रुपए का यह अमाउंट गैजेट की कीमत के अतिरिक्त होगा। यानी कि गैजेट की कीमत में से 101 रुपए डिडक्ट नहीं किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today