नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने नए साल केपहले दिन पैदा होने वाले बच्चों का एक अनुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, एक तारीख को दुनियाभर में 3 लाख 95 हजार 72 बच्चे पैदा हुए। इनमें सबसे ज्यादा करीब 18% यानी 69,944 बच्चे भारत में पैदा हुए।
-
यूनिसेफ के मुताबिक, दुनियाभर में पैदा हुए बच्चों में से आधों का जन्म सिर्फ सात देशों में हुआ। दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन में इस दिन 44,940 बच्चे, नाइजीरिया में 25,685, पाकिस्तान में 15,112, इंडोनेशिया में 13,256, अमेरिका में 11,086, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ काॅन्गो में 10,052 और बांग्लादेश में 8,428 बच्चों का जन्म होने का अनुमान है।
-
2017 में करीब 10 लाख बच्चों की मौत जन्म लेने वाले दिन ही हो गई थी। इसके अलावा करीब 25 लाख की मौत जन्म के पहले महीने में हुई। इनमें ज्यादातर बच्चों की मौत समय से पहले जन्म होने, डिलीवरी के दौरान आने वाली जटिलताओंऔर सेप्सिसऔर निमोनिया जैसे संक्रमणकी वजह से हुई। जबकि, यूनिसेफ का कहना है कि मेडिकल क्षेत्र में तरक्की के साथ बच्चों की मौत की यह सभी वजहें टाली जा सकती हैं।
-
2019 में बाल अधिकार सम्मेलन शुरू हुए 30 साल हो जाएंगे। यूनीसेफ इसके लिए पूरे साल दुनियाभर में कार्यक्रम करेगा। इस सम्मेलन के तहत सरकारें बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
-
यूनिसेफ की उप निदेशक शार्लोट पेत्री गोर्नित्जका ने कहा कि नए साल में सभी को बच्चों के अधिकारों को पूरा करने के लिए संकल्प लेना चाहिए। इनमें सबसे आगे जीने का अधिकार होना चाहिए। अगर हम स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर खर्च करेंगे तो हर बच्चा सुरक्षित हाथों में होगा।