जालंधर.पंचायत चुनाव के लिए पंजाब के 8 जिलों में 14 स्थानों परबुधवार को फिर से मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंगमेंबूथों पर वही नजारा है, जो 30 दिसंबर को था। दरअसल,इन जगहों पर बूथ कैप्चरिंग औरहिंसक घटनाएं सामने आई थी।जिसके चलते प्रशासन ने 2 जनवरी को दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था।
इन जगहों पर हो रही है दोबारा वोटिंग : अमृतसर के वेरका ब्लॉक के गांव वडाला भिट्टेविंड और ब्लॉक हर्षा छीना के गांव दालेह की समूची पंचायत, गुरदासपुर के धारीवाल ब्लॉक की बुजुर्गवाला की समूची पंचायत और इसी ब्लॉक के गांव चौड़ा के वार्ड नंबर 5 और 6, फिरोजपुर के ममदोट ब्लॉक के गांव लखमीर के हिठाड़ की समूची पंचायत और इसी ब्लॉक के गांव नानकपुरा के मोहल्ला नानकपुरा में मतदान हो रहा है। साथ ही लुधियाना के ब्लॉक सुधार के गांव देवतवाल की समूची पंचायत, पटियाला के घनौर ब्लॉक के गांव लाछड़ू और हरी माजरा और ब्लॉक पटियाला के गांव महमदपुर की समूची पंचायत, जालंधर के गांव सैदपुर झिड़ी (वैस्ट साइड) के वार्ड नंबर 7, मोहाली के गांव ट्रडक और घटोर में सरपंच के लिए और पठानकोट के ब्लॉक नरोट जैमल सिंहवाला के गांव रतनगढ़ में सरपंच के लिए फिर पोलिंग का फैसला लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today