खेल डेस्क. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके। अश्विन 100% फिट नहीं हैं और चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “अश्विन का फिट नहीं होना टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। फिजियो और ट्रेनर ने उनसे बात की है। हम चाहते हैं कि वह लंबी अवधि के लिए फिट हो सकें।”
-
पेट में खिंचाव के कारण अश्विन एडिलेड टेस्ट के बाद से ही टीम से बाहर हैं। चोट की वजह से वे पर्थ और मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में नहीं उतरे थे। उनकी जगह मेलबर्न में रविंद्र जडेजा को टीम में लिया गया था। उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे।
-
हनुमा विहारी को अश्विन का विकल्प बताते हुए कोहली ने कहा, “जिस तरह से हनुमा ने गेंदबाजी की है, वह तारीफ के काबिलहै। उन्होंने सही जगह पर गेंद फेंकी है। वे हमारे लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं।”
-
भारतीय कप्तान ने कहा, “विहारी जब भी गेंद डालने आतेहैंतो लगता है कि वेविकेट लेंगे। हम उसे टेस्ट में गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।” विहारी ने तीन टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं।
-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।