नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को स्पिनर जयंत यादव को ट्रांसफर विंडो के जरिए 12वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया। जयंत 2015 से दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्हें केवल 10 मैच में खेलने का मौका मिला। वे भारत के लिए चार टेस्ट और एक वनडे खेल चुके हैं।
मुंबई ने इस सीजन के लिए दूसरी बार किसी खिलाड़ी को अपने साथ ट्रांसफर विंडो के जरिए जोड़ा है। इससे पहले उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को अपने टीम में लिया था। मुंबई के मालिक आकाश अंबानी ने इस पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि अब टीम सही संतुलन के साथ तैयार है।
आकाश ने कहा-जयंत को टीम में शामिल कर हम खुश हैं
आकाश ने कहा, “मैं इस बात से खुश हूं कि जयंत अब मुंबई इंडियंस पल्टन का हिस्सा हैं। उनका बल्ले और गेंद से अनुभव तथा योग्यता शानदार है। नीलामी की सफलता के कुछ दिन बाद उनको अपनी टीम में शामिल कर हम खुश हैं।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today